Hinglish Notes: 2015

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog www.hinglishnotes.in से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

Wednesday, December 30, 2015

Best Notepad Tricks 2015-16


Rate this post

Best Notepad Tricks 2015-16

Here are Best Notepad Tricks 2015-16:

By these Best Notepad Tricks 2015  you will be having great fun. You just need is to copy the code from here and paste in the notepad and save it with extension “.bat” . Just read out all the tricks given below.
नोटपैड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक यूटिलिटी प्रोग्राम है
Windows, Notepad, Tricks, Tips, System,Best
Top 6 Best Notepad tricks
यह यूटिलिटी सॉफ्टवेयर दूसरे बहुत सारे प्रोग्राम्स के  कोड लिखने  के भी काम आता है  नोटपेड से हम विंडोस ऑपरेटिंग सिस्टम के तरीको  पर भी कंट्रोल कर सकते हैं  इस नोटपेड से हम बहुत सी ट्रिक्स भी पेरफोर्मे कर सकते हैं
ये ट्रिक्स काफी इंटरेस्टिंग है , अपने मित्रो के साथ मज़ाक के लिए भी उसे कर सकते हैं
अभी तक आप ऐसे सिर्फ टाइपिंग और वेब एडिटर के रूप में ही काम लेते  होंगे
आइये देखते हैं आसानी की जा सकने वाली ट्रिक्स, यू जस्ट कॉपी थे कोड एंड पेस्ट इन नोट पैड एंड सेव ईटी विथ “.bat  ” एक्सटेंशन्स

जल्दी से निचे लिखी ट्रिक्स पड़े
By these Best Notepad Tricks 2015  you will be having great fun. You just need is to copy the code from here and paste in the notepad and save it with extension “.bat” . Just read out all the tricks given below.

#1 Notepad trick to Test Antivirus

नोटपैड से एंटीवायरस को टेस्ट करना कि हमारा एंटीवायरस सही तरह से काम कर रहा है या नहीं .

X5O!P%@AP[4PZX54(P^) 7CC)7}$EICAR-STANDARD- ANTIVIRUS-TEST-FILE!$H+H*
उपरोक्त कोड को नई नोटपैड में कॉपी कर दीजिये ” test.exe  ‘ यदि आपका एंटीवायरस इसे ढूंढ लेता है तो मतलब आपका एंटीवायरस सही काम कर राहा है अन्यथा आप उसे चेंज कर ही ले .

#2 NotePad Trick to Make A Personal Log-Book or A Diary

.LOG कोड को नई नोटपैड में कॉपी एवं पेस्ट  कर दीजिये  सेव एज   ” log.txt ‘
अब जबभी आप लॉग फाइल ओपन करेंगे तो आपको लॉग डिटेल डेट और टाइम के साथ दिखेगी
Copy the below code and paste it in notepad and save it as “log.txt”.
.LOG

#3 NotePad Trick to Constantly Repeat Any Messages
This is one of the Best Notepad tricks that will repeat any of messages on computer
screen repeatedly.Just copy the below code and paste in the notepad and save it as “message.bat”.
यह नोटपैड ट्रिक किसी भी मैसेज को कंप्यूटर स्क्रीन पर रिपीट करती है निचे दिया गया कोड कॉपी करें और नोटपेड में पेस्ट कर देंसेव करते समय इसका एक्सटेंशन ” .bat  ”  कर दें , और इसे रन कर दें
इसे  “CTRL + BREAK   ” की दबाने से ही रोका जा सकता है .

@ECHO off
:Begin
msg * Hi
msg * Are you having fun?
msg * I am!
msg * Lets have fun together!
msg * Because you have been o-w-n-e-d
GOTO BEGIN
#4 NotePad Trick to Continually pop out CD Drive Using नोटपैड
This is my favorite trick as this trick continually pop out the cd drive whenever you try to close it. Just copy the below code and paste in the notepad and save it as “cd.vbs”.
कॉम्पेक्ट डिस्क  ड्राइव  बाहर निकली रहेगी , जब भी आप इसे क्लोज करने कि कोशिस करोगे ,
इसके लिए   निचे दिया गया कोड कॉपी करें और नोटपेड में पेस्ट कर दें सेव करते समय इसका एक्सटेंशन ” .vbs  ”  कर दें , औरइसे रन कर दें 

Set oWMP = CreateObject(“WMPlayer.OCX.7″)
Set colCDROMs = oWMP.cdromCollection
do
if colCDROMs.Count >= 1 then
For i = 0 to colCDROMs.Count – 1
colCDROMs.Item(i).Eject
Next
For i = 0 to colCDROMs.Count – 1
colCDROMs.Item(i).Eject
Next
End If
wscript.sleep 5000
loop

#5 NotePad Trick to Convert Text Into Audio Using Notepad
नोटपेड का उपयोग करते हुए लिखे हुए टेक्स्ट कि आवाज सुनना .
This is very cool notepad trick and this code will covert your text into audio file. Jsut copy the below code and paste it in notepad and save it as “text-to-audio.vbs”
इसके लिए   निचे दिया गया कोड कॉपी करें और नोटपेड में पेस्ट कर दें सेव करते समय इसका एक्सटेंशन  ” .vbs  ”  कर दें और इसेरन कर दें 

Dim message, sapi message=InputBox(“Enter your text for conversion–Tech-hacks.org”,”Hover pc Hacks Text-To-Audio Converter”) Set sapi=CreateObject(“sapi.spvoice”) sapi.Speak message

#6 NotePad Trick to Notepad Trick Print Tree Root
This trick is one of the Best Notepad Trick that will print out a tree root on your screen. Just copy below code, paste it in notepad and save it as teekids in  C:windowssystem.

{print tree root}
C:windowssystem
{print C:windowssystemwinlog
4*43″$@[455] 3hr4~

Note – If you want to stop the “.vbs” files press ALT+CTRL+DEL of your keyboard and open task manager and then process section and stop the Wscript running file there.
 नोट :- जब भी आपको “.vbs  ” एक्सटेंशन कि फाइल को रोकना हो तबऑल्टकंट्रोल  + Del की को एक साथ प्रेस कर टास्क मैनेजर ओपन कीजियेऔर प्रोसेस सेक्शन में जाकर “Wscript  ” रनिंग फाइल को एंड प्रोसेस करस्टॉप कर दे .  

What are the most common English grammar errors? अंग्रेजी बोलते लिखते समय सबसे ज्यादा की जाने वाली गलतिया >

1. Difference between the words ‘lose’ and ‘loose’.
“Lose”  लोस एक क्रिया है हाथ से निकल जाना , नुकसान होना , गुम हो जाना , खो जाना
“Lose” is a verb that means “to fail to keep; cease to have.
eg. Losing your keys, or losing a football match.
“Loose” is an adjective that means “not tight”.
eg. loose clothing or loose tooth.
“Loose” लूज़ एक विशेषण है ,  “ढीला “है
2. People use second form of verb with ‘didn’t’.
eg. I didn’t knew that he was coming. [WRONG] I didn’t know that he was coming. [CORRECT] हमेशा ‘ ‘did’  के साथ क्रिया की फर्स्ट फॉर्म उपयोग होती है
3. Difference between the words ‘effect’ and ‘affect’.  
Difference between the words ‘इफ़ेक्ट’ and ‘अफेक्ट’.
दोनों का अर्थ  प्रभावित करना  ‘effect’ प्रभाव  एक संज्ञा है  and ‘affect’ प्रभावित एक क्रिया है
When you’re talking about the change itself – the noun – you’ll use “effect.”
That movie had a great effect on me.
When you’re talking about the act of changing – the verb – you’ll use “affect.”
That movie affected me greatly.
4. When we say Year it is pronounced as a consonant ‘yee’ hence ‘a year’. It does not start with a phonetic sound of ‘e’.
आर्टिकल ‘A ,AN  , THE    वॉवेल  ” अ,ई ,आई, ओ ,यु” सब्दो के उच्चारण के आधार पर लगते हैं न कि स्पेलिंग के आधार पर

5. “Cope” means “to deal”, “to struggle”So you say “cope with”, not “cope up”. “Cope up” is wrong.
Cope =नियंत्रण ,संभालना ex: friends or family can help you cope with stress 
6.
7. 
Anyways is a colloquial variant of the adverb anyway. It has a casual tone and may be considered out of place in formal or serious writing. In such contexts, anyway is safer.
8. Adding “back” is redundant, even though it is sometimes used informally.
“back” व्यर्थ काम में लेते हैं
9. ‘Of’ is a preposition meaning from or out from, belonging to, among, derived from and so on.
Off‘ is an adverb meaning away, in or to a position that is not on something
To say ‘dispose off’ doesn’t make sense as ‘dispose is not a ‘moving’ verb. You could say ‘move off’ or push off’, but to dispose of is to relinquish ownership of something, not actually ‘move’ it.
10. You are choosing one from many. Therefore there is a use of Plural.
11. The simple answer here is that data is the plural form of datum. Therefore it follows that you would have “a datum” and “some data“.
datum :-एक वचन संज्ञा है
data :-बहु वचन संज्ञा है
12.  अलॉट                                                    अ लॉट
13. Dress sense – a good instinct for selecting garments that suit the wearer.
Dressing sense – the sense of doing the action.
Thus, she has a good Dressing sense (Incorrect)
She has a good Dress sense (Correct)

Steve Jobs explains what Object Oriented Programming is in Rolling Stone interview 1994

Steve Jobs explains what Object Oriented Programming is in Rolling Stone interview 1994


इंटरव्यू लेने  वाला : आप कृपा कर सादा पारिभाषिक शब्द में समजाइये कि , वास्तव में ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड सॉफ्टवेयर क्या है ? 
Interviewer: Would you explain, in simple terms पारिभाषिक शब्द , exactly what object-oriented software is?
Steve Jobs explains what Object Oriented Programming is in Rolling Stone interview 1994
Steve Jobs explains what Object Oriented Programming is in Rolling Stone interview 1994
स्टीव  जॉब्स : ऑब्जेक्ट्स एक व्यक्ति की  तरह से है . जो जीवित की तरह से स्वास लेते हैं , ये अपने अंदर ज्ञान  रखते है, की कोई कार्य कैसे सम्पादित होगा , इनके अंदर याद रखने की क्षमता भी होती है ,इससे वे याद भी रखते है ,. हम इनसे सामान्य व् उच्च   भाषा में( इंग्लिश लाइक लैंग्वेज, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज  ) में भी  परस्पर बातचीत की जा सकती है , जैसे की हम कर रहे है | 
उदहारण के लिए : यदि मैं आपका धोबी ( लांड्री  ऑब्जेक्ट)की तरह हूँ, आप मुझे गंदे  कपडे  देते हैं और एक मैसेज भेजते हैं कि “प्लीज मुझे कपडे धुलवा कि देते सकते हो क्या ?” , चूँकि मैं एक लांड्री मैन हूँ. मुझे यह जानकारी होनी चाहिए कि कपड़ो कि धुलाई सबसे अच्छी कहाँ हो सकती है , मुझे अंग्रजी इंग्लिश भाषा का ज्ञान भी होगा , एवं मेरी जेब में डॉलर भी होने चाहिए ,

Terms :

High level language interact with Object (आप अमूर्त के एक बहुत ही उच्च स्तर पर उनके साथ बातचीत)
(Rolling Stone interview : कही से भी ,कोई भी,किसी भी स्तर का साक्षत्कार)
 पृथक्करण(abstraction) सारग्रहण(abstraction) सारांशन(abstraction)

अब में बहार जाऊंगा और एक  टैक्सी करूँगा , ड्राइवर से कहूँगा कि वो मुझे फलाँ जगह ले जाये , कपडे धुलवा कर मैं वापस कार में बैठ कर आपके पास आकर कहूँगा ,लीजिये आपके बिलकुल धुले हुए वस्त्र यह रहे .

आपको कोई जानकारी नहीं होगी कि मैंने (लांड्री मैन= ऑब्जेक्ट  ) ने यह सब कैसे किया . किस जगह से धुलाई करवाई है, आप न तो अंग्रेजी का ज्ञान रखते हैं , न आपके पास डॉलर  है,न आप जानते है कि टेक्सी किराये पर लानी है और कहाँ ले जानी है , आप ये सब कुछ नहीं जानते है , यह सारा नॉलेज , ये सारी  कार्य क्षमता , मेरे अंदर (ऑब्जेक्ट) छुपी है.और यह ऑब्जेक्ट(लांड्री मैन)  अपने अंदर इन सभी कोम्प्लेक्सिसिटीस को छुपा कर रखता है , और आपसे परस्पर उच्च भाषा कि माध्यम से बातचीत करता है,
Steve Jobs: Objects are like people. They’re living, breathing things that have knowledge inside them about how to do things and have memory inside them so they can remember things. And rather than interacting with them at a very low level, you interact with them at a very high level of abstraction, like we’re doing right here.
Here’s an example: If I’m your laundry object (कपड़े धोने वस्तु)
, you can give me your dirty clothes and send me a message that says, “Can you get my clothes laundered, please.” I happen to know where the best laundry place in San Francisco is. And I speak English, and I have dollars in my pockets. So I go out and hail a taxicab and tell the driver to take me to this place in San Francisco. I go get your clothes laundered, I jump back in the cab, I get back here. I give you your clean clothes and say, “Here are your clean clothes.”

You have no idea how I did that. You have no knowledge of the laundry place. Maybe you speak French, and you can’t even hail a taxi. You can’t pay for one, you don’t have dollars in your pocket. Yet I knew how to do all of that. And you didn’t have to know any of it. All that complexity was hidden inside of me, and we were able to interact at a very high level of abstraction. That’s what objects are. They encapsulate complexity, and the interfaces to that complexity are high level.

How To Download Any Google Paid Books for Free गूगल की पैड बुक्स को फ्री मैं कैसे डाउनलोड करें ,

गूगल के पास भरी संख्या में फ्री में ई बुक्स अवेलेबल है ,सारे यूसर्स उन्हें पढ़ पाते हैं , लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब हम उपने किसी फेवरट बुक को उपने P .C. पर डाउनलोड नहीं कर पाते , इंटरनेट डिसकनेक्ट होने पर इ बुक्स का पढना भी बंद हो जाता है , यहाँ हम इसकी कम्पलीट गाइड की डिस्कशन करेंगे , की HOW TO Proceed
यहाँ हम अलग अलग method को use करते हुए दखेंगे
How To Download Any Google Paid Ebooks for Free
यहाँ हम अलग अलग method को use करते हुए दखेंगे

#1 Download Google Books In Any Format Using Google Books Downloader

  1. सबसे पहले ” Google Books Downloader ” डाउनलोड एवं इनस्टॉल करेंगे
  2. ब्राउज़र में जा कर जिस इ बुक को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करेंगे
  3. इ-बुक के सोर्स की URL कॉपी कर लेंगे
Copy Url pic
4.  ” Google Books Downloader ” को लांच कर के यूआरएल लिंक को पेस्ट कर देंगे एवं डाउनलोड पाथ  व् फॉर्मेट भी डिसाइड कर    लेंगे
google downloader tool
Google book downloader
आप अब देख रहे होंगे की कुछ ही देर में आपके सेलेक्ट फाइल फॉर्मेट में डाउनलोड शुरू हो चूका है
Google e book downloading counting
Google Book Downloading

#2 Downloading Google Books Using Internet Explorer

दूसरा तरीका इंटरनेट एक्स्प्लोरर से इ-बुक को डाउनलोड करने का है 
आपके अपने इस कंप्यूटर पर जिस पर आप इ-बुक डाउनलोड करना चाहते हैं इंटरनेट एक्स्प्लोरर ओपन कर के इ-बुक को डाउनलोड करने का यूआरएल सर्च करें

अब अपने P.C. को browse the folder “C:Documents and Settings%your admin name%Local SettingsTemporary Internet Files” यहाँ तक brows करें एवं उसे सारा क्लियर कर दें
इंटरनेट एक्स्प्लोरर से इ-बुक को डाउनलोड करने का
Temporary Internet files folder
Temporary Internet files folder
अब आप वापस internet एक्स्प्लोरर में जा कर गूगल इ बुक के प्रत्येक पेज को एक्स्प्लोरर करे और वापस सेफ फोल्डर में आये और रेफ्रेंश करे
अब आपको आवस्यकता इन इमेज फाइलों को नयें फोल्डर में बुक नाम एवं jpeg से ट्रांसफर करने की इससे अब आप इन्हें बिना इंटरनेट कनेक्शन के आसानी से पढ़ सकेंगे

आशा है आपको यह सलूशन पसंद आया होगा . आप ऐसे दूसरों के साथ शेयर करें ,कमेंट करे यदि आपको कोई क्वेरीज हो तो





What Is the Best Career Advice for a Software developer to earn higher salary ? सॉफ्टवेयर डेवलपर को सलाह 5 साल मैं कैसे अपनी इनकम को 55 हजार से 140 हजार ?


 5 साल मैं कैसे अपनी इनकम को 55 हजार से 140 हजार ?
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को   एक बेहतरीन  सलाह  और उनको भी जो अपना करियर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड में बनाना चाहते हैं
What Is the Best Career Advice for a Software developer to earn higher salary ?
  1. अपनी स्किल सेट को बढाइये और उसकी मार्केटिंग कीजिये . कोनसी स्किल आपको बढ़ानी है , इसके लिए दो चीजों को दिमाग में  बिठा दीजिये .

  • A) आप अपना पैसा  या वक्त उन्ही स्किल्स डेवलपमेंट में इन्वेस्ट   करें . जिसके लिए कम्पनीज अच्छा अमाउंट पे कराती हो , न की सिर्फ अपनी शौक या  जिसे सिखने में मजा आता हो ,
  • B)  सर्टिफिकेशन्स – उन स्किल्स में  सर्टिफाइड हो जाइये  जो लम्बे समय तक मार्किट डिमांड में हो . बहुत से डवलपर्स ऐसा नहीं करते हैं ,  और ऐसा भी मत कीजिये की सारे सर्टिफिकेशन एक टाइप के ही हो   आपके सर्टिफिकेशन्स Scrum  , Sales Force , AWS   इस   तरह के सर्टिफिकेशन्स का अच्छा मिश्रण होना चाइये  जैसे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते समय इन्वेस्टर्स diverse पोर्टफोलियो बनाते है .जैसे अपना स्टॉक इन्वेस्टमेंट  करते समय कुछ अमाउंट म्यूच्यूअल फण्ड में डालते हैं कुछ रियल  स्टेट, आईटी कंपनीज़ , मैन्युफैक्चरिंग , बैंकिंग शेयर में लगाते है .

 (AWS)अमेज़ॉन वेब सर्विस , जो अमेज़ॉन क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म  पर आधारित हो 
2) अपने  सह कर्मी को  देखिये , जो इस आप की लाइन में 10+  वर्ष  पुराना , अपने आप से पूछिये की क्या आप वही होंगे जो वह आज हैं . यदि आपका उत्तर ना आता है तो , एक नया रास्ता ढूढ़े , आपको अलग से क्या करने या क्या अलग रास्ता छोङने की आवश्यकता ,ताकि आप वाही ना करे या उसी पोजीशन में नहीं हो आज से १० के बीच
3) पढ़िए , पढ़िए , पढ़िए , सफलता का शिखर  , सफलता का शिखर  एवं पढ़ाई   एक दूसरे के पूरक हैं .
4) जब आपकी सैलरी डबल हो जाये तो आपका अनुभव साजा कीजिये ताकि दूसरे आपके अनुभव का लाभ उठा सकें .

How to Increasing skill sets alone is of little use if you cannot market them. Market your skill sets. Two things to keep in mind here:
  1. a) Invest in skill sets that will pay. No use learning something just because you like it. Learn something for which companies are willing to pay top dollar.
  2. b) Certifications – Get certified in things for which there will be a long-term demand. Not many developers do this. Build a diverse portfolio here. Just don’t do all your certifications in Java for eg.  Something like Scrum, Sales force, AWS is a good mix.
Amazon Web Services (AWS)
Part of the Cloud computing glossary:Amazon Web Services (AWS) is a comprehensive, evolving cloud computing platform provided by Amazon.com. Web services are sometimes called cloud services or remote computing services.


languages which are Paying High

Look at your colleagues who are 10+ years older than you and ask yourself if you wanna be doing the same stuff they are doing today. If the answer is no, find out what you need to do differently so as not to land in the same position as theirs ten years from now.

Read, Read, Read: Readers are Leaders / Leaders are Readers.



Come back Here after you have doubled your salary and share your experiences here so that others can benefit.


Sunday, December 27, 2015

क्या है,लाई - फाई (Li-Fi ) ? आइये समझते हैं, एक ऐसी क्रांतिकारी तकनीक से जो वाइ -फाई(Wi-Fi) से 100 सौ गुना ज्यादा तेज है!

क्या है,लाई - फाई (Li-Fi ) ?आइये समझते हैं, एक ऐसी क्रांतिकारी तकनीक से जो वाइ -फाई(Wi-Fi) से 100 सौ गुना ज्यादा तेज है!

What is Li-Fi? 

यह प्रकाश पर आधारित संचार (कम्युनिकेशंस) तकनीक है , जो वाय-फाय(Wi-Fi ) की ही तरह है , जो उच्च गति  एवं  किसी भी  नेटवर्क  या मोबाइल नेटवर्क पर  दोनों दोनों दिशाओं में एक ही समय पर  कम्यूनिकेट करने वाले माध्यम है ,
इसे पहले से उपलब्ध वायर्ड एवं वायरलेस नेटवर्क पर इम्प्लीमेंट किया जा सकता है, एवं बहुत तेजी से डेटा को डाउनलोड करने के काम में भी लिया जा सकता है. इसे प्रोफेसर हेराल्ड हास (mobile communications at the University of Edinburgh)
 ने इज़ाद किया है, जो  प्योर लाइफ़ाई के  सी.एस .ओ.  (PureLiFi’s CSO) हैं .
लाई फाई में डेटा का ट्रांसफर प्रकाश की तीव्रता एवं उसके फ़ैलाने में होता है , इनके सिंग्लेनस को फोटो सेंसेटिव डिडक्टर(प्रकाश के कणों के प्रति सवेदनशीलता रखने वाला उपकरण) के माध्यम  से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में परिवर्तित कर देता है , यह क्रिया  इस तरह से होती है कि इस प्रकार की क्रिया मानवीय आँखों से दिखाई नहीं देती है | 

लाई फाई को हम ओ.डबलू .सी. (ऑप्टिकल वायरलेस कम्युनिकेशन) की श्रेणी में रख सकते हैं .
ओ.डबलू.सी. में इंफ्रा रेड,अल्ट्रा  वॉयलेट एवं विज़िबल लाइट यानि (LED प्रकाश  (लुमिन्स) ) शामिल है , इस प्रकार  LED प्रकाश  के कारन हम लाई फाई को यूनिक रख सकते हैं  और साथ ही साथ इसे सामान्य नेटवर्क्स में भी पूरक की तरह से उपयोग कर सकते हैं|

लाई फाई कैसे  काम करता है , चित्र पर क्लिक कर आसानी से समज सकते है !

  
लाई फाई की कुछ कमिया है , जिसके कारन वाइ -फाइ अभी भी प्रासंगिक है ,

अभी यह एल इ डी बल्ब के उपयोग  से ही काम में लाई जा सकती है , चूँकि यह तकनीक  दिखाई देने वाले प्रकाश  से ही उपयोगी है इस लिए हम इसका उपयोग अलग अलग कमरों एवं दिवार के पार नहीं   कर सकतें हैं . और पब्लिक वाय फाय से अभी पूरी तरह से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है .
इसे विज़िबल लाइट कम्युनिकेशन भी कह सकतें हैं 
सोर्स :- प्योर लाइफ़ाई से साभार

  1. इसे भविष्य का इंटरनेट भी कह सकतें हैं
  2. प्रकाश का एक दूसरा उपयोग भी कह सकतें हैं
  3. इसे इंटीग्रेटेड सिस्टम भी कह सकतें हैं यानि इसकाहमारे पास पहले से उपस्थित संसाधनों, नेटवर्क्स के साथ एक पूरक के तौर पर भी   उपयोग कर सकतें हैं