Hinglish Notes: February 2016

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog www.hinglishnotes.in से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

Friday, February 26, 2016

Know-Yourself-Within-2-minuts-psychology-of-personality-in-Hindi

क्या है आपकी personality – जानिए सिर्फ 2 मिनट मे

Personality(व्यक्तित्व ) शब्द की उत्पति लेटिन शब्द persona से हुई है जिसका मतलब है ‘mask’ यानि मुखोटा। हर इंसान में कुछ विशेष गुण या विशेषताएं(qualities) होती हो जो दूसरे इंसान में नहीं होतीं। इन्हीं गुणों एवं विशेषताओं की वजह से ही हर इंसान एक दूसरे से अलग होता है। किसी भी इंसान के इन गुणों के collection को ही उस इंसान की personality यानि की व्यक्तित्व कहा जाता है। आम लोग personality का मतलब उस व्यक्ति के बाहरी रूप  को समझते है जो की सही नहीं है।

मनोविज्ञानिकों ने personality को चार parts मे बाटा है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते है की आप किस personality के इंसान है।

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले आपको इन टेक टर्म्स के बारे में पता 

Types of personality

Type A personality; इस तरह  के लोग अत्यधिक स्पर्धाशील होते है। वे हर काम मे रुचि लेते है। लेकीन ऐसे लोग बहुत जल्दी उत्तेजित हो

जाते है जिसकी वजह से वे high blood pressure का शिकार हो जाते है। वे हर काम मे जल्दी मचाते है इसलिए हमेशा संघर्ष करते दिखाई देते है। इस प्रकार के लोग गुस्से, शत्रुता और आक्रमकता की वजह से बहुत जल्दी विचलित हो जाते है। इनमे दिल की बीमारियो की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
Type B personality: इस तरह के  लोगो मे competition की भावना नहीं होती। ऐसे लोग शांत और सहनशील होते है। ये किसी भी situation मे जल्दी से झगड़ा नहीं करते। ये अपनी emotions और feelings को खुल के express नहीं करते। ये stress का जमकर सामना करते है। ये ज़िंदगी मे अति सफलता के इच्छुक नहीं होते। ऐसे लोग अपनी ज़िंदगी से satisfy होते है। ऐसे लोगो को ही सफल और खुशहाल इंसान कहा जाता है।
Type C personality; इस तरह वाले लोग nature मे attractive और शांत दिखाई देते है। ये कभी भी अपना गुस्सा किसी दूसरे पर नहीं निकालते। ये अपनी emotions और feelings को दबाने मे सक्षम होते है। वे सुस्त, निराश, और नकरात्मक सोच वाले होते है। कई बार ये अपनी आवश्यकताओ को भी नकार देते है। ऐसे लोग खुद को अकेला महसूस करते है। उनका बचपन अकेलेपन से ही शुरू होता है। उनका behavior ऐसा होता है जो कैंसर के जोखिम को बड़ा देता है।
Type D personality; इस तरह के  लोग अत्यधिक कष्ट सहन करते है। ये भी अपनी emotions को निरंतर रूप से दबाते है। ऐसे लोग दूसरे लोगो से अपनी भावनाए साजा नहीं करते क्योकि उन्हे हमेशा नकारे जाने का डर सताता है। इस तरह के लोगो मे heart attack के chance काफी ज्यादा होते है। इनका समय से पहले मरने का काफी ज्यादा खतरा रहता है। ये generally खराब किस्म की ज़िंदगी जीते है।
अब आप जान ही गए होंगे की आपकी और आपके करीबी दोस्तो की क्या personality है और उसके क्या फायदे ओर नुकसान है।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog  www.hinglishnotes.in  से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

Sunday, February 21, 2016

Smartphone handset Under 251 प्राइस रूपये 251/- में स्मार्टफोन model FREEDOM251 ??

प्राइस  रूपये 251/-  में  स्मार्टफोन model FREEDOM251 ::???

क्या सत्य है आइये समझते हैं जरूर पढ़िए तथ्यों को समजिये

FREEDOM-251             REINING BELL 

भारत में स्मार्ट फोन बनाने वाली उतरप्रदेश के नॉएडा स्थित कम्पनी रिंगिंग बेल्स 17 फरवरी को देश के 
 रूपये 251 कीमत का अब तक का सबसे सस्ता Freedom-251 Smart Phone लाँच  है| इससे पहले भी कम्पनी Smart 101 के नाम से सस्ता Smart Mobile Phone बाजार में मात्र 2999 रूपये में पेश कर चुकी है| 

RINGING BELL "रिंगिंग बेल" बजती घंटी ,जो हमेशा की तरह हमें सावधान   करती रहती है
इसी संधर्भ में  हम एक "रिंगिंग बेलकि अभूतपूर्व मार्केटिंग कम्पैन देख रहे है ,हमारे यहाँ एक प्राचीन कहावत है , ( "यदि कोई बहुत अच्छा दीखता है तो काश वह सच में भी सही हो... ")

यही कहावत FREEDOM251 के साथ घटित हो रही है , कंपनी जो ज्यादा फेमस नहीं है और  जिसका नाम  "रिंगिंग बेल" है , जो  दुनिया को हिला देने वाले प्राइस  रूपये 251/-  में  स्मार्टफोन सेल कर रही है, और बुकिंग शुरू हो गयी है ,इसकी वेब साइट शुरू होते ही अत्यधिक लोड के कारन क्रैश हो गयी और तो और आश्चर्य कि बात है कि अमेज़न क्लाउड  सर्विस भी इतना भरी भरकम ट्रैफिक को नहीं ज़ेल पाई ,सोशल मीडिया ने भी इस न्यूज़ को काफी फैलाया  है.

इधर कुछ संस्थाएं और व्यक्ति तार्किक रूप से फ्रीडम 251 के पीछे क्या सत्य है ,को खोजबीन में जुट  ग़ये हैं , ये कही कोई स्कॅम या फ्रॉड तो नहीं या इस  नई नवेली कंपनी द्वारा दिया गया ऑफर  वास्तविक है ,जो अब तक के इतिहास में किसी ने नहीं दिया है ?.

अब हम भी इसे  हमारी आपकी  नज़रों से समजने का प्रयास करते हैं

1.पहले हम सकारात्मक रूप से सोचते है और ,जिसके दो कारन हैं कि यह कोई फ्रॉड नहीं है
  )  जाने पहचाने राजनीतिघ्य श्री मुरली मनोहर जोशी ने देल्ही में एक  शानदार समारोह में इस  हैंडसेट को लांच (जनता के सामने लाया ग़या) किया ग़या , रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर भी इस समाहरोह में मुख्या अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे , लईकिन कंही अपरिहार्य कारणों से वे शमिल नहीं हो सके

Owners Of Ringing Bell
  बी) इस कंपनी के मालिकों के बारे में ,नाम वगैहरा  और उत्तरदायित्वों के बारे में बिलकुल साफ साफ सामने है  , मालिकों ने अपने आप को छिपाया नहीं है , सरे प्रश्नो के उत्तर देने के तत्त्पर है
इस कंपनी के संस्थापक मोहित गोयल की फेसबुक प्रोफाइल यह है  जिसका नाम क्यूट मोहित888 है 
,इसके अलावा कंपनी के सभी   संस्थापकों  का पूरा ब्यौरा   टाइम्स ऑफ़ इंडिया नामक अख़बार में दिए फुल पेज विज्ञापन में दिया है  एवं दावा भी किया गया है की हैंडसेट जून महीने तक ग्राहकों के हाथों में होगा
 

अब हम दूसरे नकारात्मक  पॉइंट ऑफ़ व्यू से देखते हैं कि यह एक स्कॅम फ्रॉड हो सकता है

इसके  चार कारन हैं
) हैंडसेट का मॉडल किसी पुरानी ब्रांड के हैंडसेट का सहारा लेकर ठगने की मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाई     है , नया नाम , टर्म्स कंडीशंस सिंबल डिज़ाइन इस तरह से बनाया गया है जैसे यह एस्टैब्लिशड कंपनी हो जिसका इरादा ग्राहकों इन्वेस्टमेंट करने वालों , प्रतिस्पर्धी कंपनी और दूसरे किसी भी जुड़े हुए लोगों के  दिमाग में अलग पहचान बनाने जैसा है


फ्रीडम  251 के  एक  यूनिट   सैंपल  पर  हिंदुस्तान टाइम्स में रिव्यु आया था 
इस अख़बार ने पाया की यह कंपनी एक   Adcom नाम की कंपनी जो दिल्ही की है, और  गैजेट्स और दूसरे
इलेक्टॉनिक वस्तुओं का आयात कराती है , से सामान खरीद कर इसके   ब्रांड नाम का इस्तेमाल कर रही है .
 दूसरी तरफ Adcom  कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर ने बताया है कि "यह हमरी जानकारी में नहीं है कि  freedom251 हमरी कंपनी Adcom के नाम को अपने ब्रांड कि तरह उपयोग कर रही है , हम इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करेंगे '

Adcom 400 मॉडल का हैंडसेट है की तथाकतित रिब्रांडिंग कि  जा रही (बिना Adcom कंपनी कि आज्ञा  के) इस मॉडल को 2 साल पहले लांच किया गया था , इसका मतलब और अनुमान लगाया जा सकता है कि रिंगिंग बेल कंपनी इसी पुराने स्टॉक को बेच रही है
सबसे बड़ी हास्यस्पद बात यह है कि Adcom कंपनी के लोगो को व्हाइटनर लगा कर छिपाया जा रहा है , और मज़ेदार बात यह है कि यही मॉडल का हैंडसेट Adcom  INR  4000 में बेच रही है !  कोई   भी वास्तविक अच्छी कंपनी इस तरह से स्मार्टफोन के हैंडसेट रेब्रांड करके  नहीं बेचती है ,
यही बड़े लाल से खतरे का संकेत देता है

बी) वायदे तोड़े :-
रिंगिंग बेल कंपनी कि वेब साइट में जो स्पेसिफिकेशन बताया गया था (बहुत से एप्प  पहले से प्रीलोडेड होंगे जैसे   स्वच्छ  भारत , वीमेन  सेफ्टी  ऐप्प , फेसबुक , व्हाट्सप्प  और बहुत कुछ , लेकिन रिव्यु में ऐसा एक भी एप नहीं पाया गया , असली सैंपल  हैंडसेट जो हिंदुस्तान टाइम्स को  प्राप्त हुआ वो फूल पेज में दिए एड से बिलकुल अलग था 
और तो और आइकॉन   और ब्राउज़र  ऐसे लगते है जैसे iOS  के आइकन्स एंड सफारी ब्राउज़र से सीधे कॉपी किया गया है

स ) अवास्तविक और असामान्य दाम :-
मोबाइल  इंडस्ट्री  बॉडी  इंडियन  सेलुलर  एसोसिएशन  (ई सी ए) ने संचार मंत्री (Mobile Industry Body Indian Cellular Association (ICA) has written to Telecom Minister रवि  शंकर  प्रसाद ) को लिखकर इस मामले कि सच्चाई की खोजबीन की जाये , कहा गया है कि ऐसा कोई भी सामान्य तरीका नहीं है कि इस तरह कि फैसिलिटी वाला हैंडसेट  सभी तरह की डिस्कोउन्ट्स को मिला कर भी Rs. 2700 से कम कीमत पर कोई भी कंपनी  लिए असंभव है 
ICA की अध्यक्ष ने सूचना देते हुए कहा है कि इस तरह की प्रोडक्ट में   लगाने वाले सामान को यदि सबसे सस्ती से भी सस्ती तरह से खरीद कर लगाया जाये तो भी बने प्रोडक्ट कि कीमत USD 40 (Rs . 2700 /-) से कम नहीं हो सकती 

फ्रीडम 251  हैंडसेट की फीचर  4 इंच डिस्प्ले ,क्वालकम 1.3  GHz क्वैड कोर प्रोसेसर और 1  GB RAM , इन अलग अलग कम्पोनेन्ट कि अपनी एक कम्पोनेन्ट कि  कीमत भी Rs  251/.-  किसी भी तरह से नहीं हो सकती है 

डी) गवर्नमेंट से एप्रूव्ड नहीं :-
रिंगिंग  बेल्ल , कंपनी जो इस शानदार ऑफर दे रही है यह (BIS ) ब्यूरो  ऑफ़  इंडियन  स्टैंडर्ड्स 
में लिस्टेड नहीं है इसका सीधा मतलब यह है कि यह कंपनी अपना कोई भी उत्पाद भारतीय बाज़ार में बेचने की अधिकारी नहीं है
यही बात सबसे ज्यादा सोचने वाली है और खतरे का संकेत देती है
इनकी वेबसाइट की कंटेंट या हैंडसेट कि लाभ और फीचर बताने वाली  लिखी गयी भाषा अपरिपक्व है और भेजे गए ट्विटस भी अव्यवसायिक लगते है   

डाटाविंड तो आकाश तो साबित नही हुआ
आपको कांग्रेस सरकार द्वारा हर छात्र के हाथ में टैब देने की योजना तो याद होगी ही, जिसमें तत्कालीन मंत्री कपिल सिब्बल ने डाटाविंड कम्पनी से करार कर मात्र 2500 रूपये के टैब उपलब्ध कराने का जनता को सपना दिखाया था, लेकिन उस महत्त्वपूर्ण योजना का आकाश टैबलेट आज तक आकाश ने धरती पर नहीं उतरा| ठीक इसी तरह की आशंका इस स्मार्ट फोन में भी देखी जा सकती है, कहीं कम्पनी इतना सस्ता फोन लाँच करवाकर उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध ही नहीं कराये और इस बहाने प्रचार पाकर अपनी पहचान बना बाजार में स्थापित हो जाये| और जनता उसके स्मार्ट फोन का इंतजार करती रहे जैसे डाटाविंड के आकाश का किया था|


इन सभी बातों से आपको क्या लगता है , क्या सही में फ्रीडम -251 वास्तव में ३० जून तक भारतीय ग्राहकों की पास होगा बिना कुछ भरी फेरबदल किये

समय ही सत्य से परिचित करवाएगा  
प्लीज शेयर , आपकी ओपिनियन क्या है कृपया कमेंट कीजिये

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog  www.hinglishnotes.in  से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

सोर्स ; इंटरनेट








Thursday, February 18, 2016

Every-professional-must-know-about-vishakha-guidelines

सुरक्षा की दृष्टि से ‘विशाखा गाइडलाइंस’ के बारे में ये बातें हर प्रोफेशनल को जाननी चाहिए

यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहले ही कानूनी लड़ाई लड़ रहे टेरी  (TEARI द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीच्यूट) के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष आर. के. पचौरी के लिए संकट और बढ़ गया है. टेरी की एक अन्य पूर्व कर्मचारी ने बुधवार को सरेआम यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए और कार्यकारी उपाध्यक्ष के तौर पर उनकी ताजा नियुक्ति को रोकने की मांग की. महिला साल 2003 में टेरी में शामिल हुई थी और उस वक्त पचौरी महानिदेशक थे.

भारत सरकार द्वारा दि गयी आपकी पर्सनल ऑनलाइन डॉक्यूमेंट स्टोरेज फैसिलिटी हैं|

आइए जानते हैं विशाखा गाइडलाइंस के बारे में: 

विशाखा दिशा-निर्देश मूलतः सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन शोषण को रोकने संबंधी प्रावधान हैं. वर्ष 1997 में राजस्थान सरकार के एक कल्याणकारी कार्यक्रम में काम करने वाली भंवरी देवी ने जब बाल विवाह का विरोध किया तो उनकी आवाज़ दबाने के लिए एक समुदाय ने उनका सामूहिक बलात्कार किया था. इस मामले पर फैसला सुनाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में यौन उत्पीड़न के अपराधों से निपटने के लिए (विशाखा गाइडलाइंस) दिशा-निर्देश जारी किए थे. विशाखा गाइडलाइंस में सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा था, उसे पढ़ें:
ऐसा कितनी बार देखने में आता है कि किसी महिला ने अपने ऑफिस में हो रहे यौन शोषण के खिलाफ़ आवाज़ उठाई हो? लेकिन महिलाओं को यह समझना होगा कि अगर गलत व्यवहार या शोषण को शुरू होते ही रोक दिया जाए, तो वो रुक जाएगा. इससे बाकी लोगों को भी एक संदेश मिलेगा कि उन्हें गलत व्यवहार सहन नहीं करना चाहिए. इसलिए अपने अधिकारों को समझें और यौन शोषण को सहन करते रहने के बजाय अपनी आवाज़ उठाएं.

Sunday, February 14, 2016

क्या आप जानते हैं महीनों के नाम कैसे बने ?

क्या आप जानते हैं महीनों के नाम कैसे बने ?


जनवरी: रोमन देवता 'जेनस' के नाम पर वर्ष के पहले महीने जनवरी का नामकरण हुआ। मान्यता है कि जेनस के दो चेहरे हैं। एक से वह आगे तथा दूसरे से पीछे देखता है। इसी तरह जनवरी के भी दो चेहरे हैं। एक से वह बीते हुए वर्ष को देखता है तथा दूसरे से अगले वर्ष को। जेनस को लैटिन में जैनअरिस कहा गया। जेनस जो बाद में जेनुअरी बना जो हिन्दी में जनवरी हो गया।
फरवरी: इस महीने का संबंध लेटिन के फैबरा से है। इसका अर्थ है 'शुद्धि की दावत।' पहले इसी माह में 15 तारीख को लोग शुद्धि की दावत दिया करते थे। कुछ लोग फरवरी नाम का संबंध रोम की एक देवी फेबरुएरिया से भी मानते हैं। जो संतानोत्पत्ति की देवी मानी गई है इसलिए महिलाएं इस महीने इस देवी की पूजा करती थीं ताकि वे प्रसन्न होकर उन्हें संतान होने का आशीर्वाद दें।
मार्च : रोमन देवता 'मार्स' के नाम पर मार्च महीने का नामकरण हुआ। रोमन वर्ष का प्रारंभ इसी महीने से होता था। मार्स मार्टिअस का अपभ्रंश है जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सर्दियां समाप्त होने पर लोग शत्रु देश पर आक्रमण करते थे इसलिए इस महीने को मार्च नाम से पुकारा गया।

Month Name
Month Name

अप्रैल : इस महीने की उत्पत्ति लैटिन शब्द 'एस्पेरायर' से हुई। इसका अर्थ है खुलना। रोम में इसी माह कलियां खिलकर फूल बनती थीं अर्थात बसंत का आगमन होता था इसलिए प्रारंभ में इस माह का नाम एप्रिलिस रखा गया। इसके पश्चात वर्ष के केवल दस माह होने के कारण यह बसंत से काफी दूर होता चला गया। वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के सही भ्रमण की जानकारी से दुनिया को अवगत कराया तब वर्ष में दो महीने और जोड़कर एप्रिलिस का नाम पुनः सार्थक किया गया।
मई : रोमन देवता मरकरी की माता 'मइया' के नाम पर मई नामकरण हुआ। मई का तात्पर्य 'बड़े-बुजुर्ग रईस' हैं। मई नाम की उत्पत्ति लैटिन के मेजोरेस से भी मानी जाती है।
जून : इस महीने लोग शादी करके घर बसाते थे। इसलिए परिवार के लिए उपयोग होने वाले लैटिन शब्द जेन्स के आधार पर जून का नामकरण हुआ। एक अन्य मतानुसार जिस प्रकार हमारे यहां इंद्र को देवताओं का स्वामी माना गया है उसी प्रकार रोम में भी सबसे बड़े देवता जीयस हैं एवं उनकी पत्नी का नाम है जूनो। इसी देवी के नाम पर जून का नामकरण हुआ।
जुलाई : राजा जूलियस सीजर का जन्म एवं मृत्यु दोनों जुलाई में हुई। इसलिए इस महीने का नाम जुलाई कर दिया गया।
अगस्त : जूलियस सीजर के भतीजे आगस्टस सीजर ने अपने नाम को अमर बनाने के लिए सेक्सटिलिस का नाम बदलकर अगस्टस कर दिया जो बाद में केवल अगस्त रह गया।
सितंबर : रोम में सितंबर सैप्टेंबर कहा जाता था। सेप्टैंबर में सेप्टै लेटिन शब्द है जिसका अर्थ है सात एवं बर का अर्थ है वा ं यानी सेप्टैंबर का अर्थ सातवां किन्तु बाद में यह नौवां महीना बन गया।
अक्टूबर : इसे लैटिन 'आक्ट' (आठ) के आधार पर अक्टूबर या आ ठवा ं कहते थे किंतु दसवां महीना होने पर भी इसका नाम अक्टूबर ही चलता रहा।
नवंबर : कहा गया। ग्यारहवां महीना बनने पर भी इसका नाम नहीं बदला एवं इसे नोवेम्बर से नवंबर कहा जाने लगा।
दिसंबर : इसी प्रकार लैटिन डेसेम के आधार पर दिसंबर महीने को डेसेंबर कहा गया। वर्ष का 12वां महीना बनने पर भी इसका नाम नहीं बदला।

Saturday, February 13, 2016

इन अन्य देशों में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे valentine-day-traditions-all-around-the-world



14 फरवरी ---वैलेनटाइन डे
हर साल 14 फरवरी को पूरे विश्व में 'वैलेनटाइन डे' मनाया जाता है। भारत में इस पर्व की शुरूआत 1992 में हुई। 'वैलेनटाइन डे' संत गुरू 'वैलेनटाइन' के नाम पर मनाया जाता है। संत गुरू 'वैलेनटाइन' 269 ईसवी में शहीद हो गये थे। उन्हें 14 फ़रवरी 269 को फ्लेमिनिया में दफनाया गया था।


वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है, प्यार करने वालों का दिन है। मोहब्बत के इजहार का दिन है, लेकिन भारत में हर साल इस दिन को मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। भले ही भारत में इस प्यार का दिन मनाने पर पूरी आजादी ना हो, लेकिन दुनिया के कई देश ऐसे है जहां इस त्योहार को मनाने के लिए तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं। अलग-अलग देशों में वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने के अपने अलग तरीके और अपनी अलग-अलग परंपराएं हैं


इन अन्य   देशों में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे  valentine-day-traditions-all-around-the-world 


इटली :- इटली में वैलेंटाइन डे स्प्रिंग फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर लोग बगीचों में इकट्ठा होते हैं और संगीत का आनंद उठाते हैं। कुंवारी लड़कियों सुबह ही उठ जाती है। यहां परपंरा है कि सुबह सुबह जो पुरुष महिला को दिखा, संभवतः वो ही महिला का होने वाला पति होगा।


डेनमार्क :- 1990 से डेनमार्क में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे पर यहां पुरुष महिलाओं को एनोनिमस कार्ड भेजते हैं, जिसे जोकिंग लेटरक कहा जाता है। जिसे महिलाओं को उनके नाम का अंदाजा लगाना होता है। जो महिला भेजने वाले का नाम पहचान जाती है उसे बाद में ईस्टर एग दिया जाता है।

फ्रांस :- फ्रांस को दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह है। यहां वैलेंटाइन डे पर एक परंपरा है, जिसमें लड़के-लड़की को जोड़़ा बनाया जाता है। अगर पुरुष को महिला पसंद नहीं तो वह उसे छोड़कर दूसरी महिला को पसंद कर सकता है और जिस महिला को उसका साथी नहीं मिलता वो बॉनफायर पर उन पुरुषों के फोटो जलाती है

दक्षिण कोरिया :- दक्षिण कोरिया में हर महीने की 14 तारीख को प्यार के दिन के तौर पर सेलीब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन डे के मौके पर महिलाएं पुरुषों को चॉकलेट्स और तोहफे देती हैं और अगले महीने 14 मार्च यानी 'व्हाइट डे' पर पुरुष महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट देते हैं।

वेल्स :- वेल्स यहां के लोग 25 जनवरी को वैलेंटाइन डे मनाते है। इस मौके पर एक दूसरे को लकड़ी के चम्मच तोहफे में देते हैं इन्हें 'लव स्पून्स' कहते हैं। खास बात ये होती है कि चम्मच के डिजाइन में कोई न कोई संदेश छिपा होता है।

फिलिपीन्स :- फिलिपीन्स में भी वैलेंटाइन डे बाकी देशों की तरह ही मनाया जाता है। यहां हजारों जोड़े इसी दिन को अपना वैडिंग डे मनाने लगे हैं। यहां इस दिन लोग मॉल या दूसरे सार्वजिनक स्थानों पर एकत्रित होकर सामूहिक विवाह करते हैं।

इग्लैंड :- वैलेंटाइन :डे के मौके पर इंग्लैंड में महिलाएं अपने तकिए पर पांच बे लीफ या तेज पत्ते रखती हैं। ऐसा इसलिए ताकि जिससे उनका होने वाला पति सपने में आए।

दक्षिण अफ्रीका :- दक्षिण अफ्रीका वैलेंटाइन डे के दिन महिलाएं अपने प्रेमी का नाम अपनी आस्तीन पर टांक लेती हैं। इस दिन प्रेमी जोड़े दिल को बाजुओं में बांधते हैं।

ब्राजील :- ब्राजील में फूल, चॉकलेट्स, कार्ड और तोहफों के साथ मनाया जाता है। यहां 12 जून को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यहां के लोग इस दिन को सेंट एंथोनी डे के रूप में मनाते हैं। इस दिन कंवारी लड़कियां मनचाहा पति पाने के अनुष्ठान करती है।

जापान :-  में वैलेंटाइन डे सिर्फ पुरुष मनाते है। इस दिन महिलाएं अपने पिता, भाई, पति, दोस्त और प्रेमी को आभार प्रकट करने के लिए चॉकलेट्स देती हैं।


Fascinating Facts 
पर्व के बारे में कुछ और  रोचक बातें..

1. संत के अवशेष संत गुरू 'वैलेनटाइन' के अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन (आयरलैण्ड) के स्ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हुए हैं।
2. विशप टर्नी को भी प्रेम का वैलेनटाइन बतलाया जाता है जो 197 ई. में सम्राट ऑरोलियन के उत्पीड़न से शहीद हो गये थे।
3. कैथोलिक विश्वकोश भी एक तीसरे सन्त वैलेनटाइन का नाम बतलाता है जिसके नाम अभी हाल में ही प्रकाशित शहीदनामा में हुआ है
4. भारत में वैलेनटाइन का प्रारंभ 1992 में हुआ लेकिन यहां के लोगों ने इस दिन को प्रेम कम नफरत ज्यादा दी।
5. इंडिया  में  कुछ  संतो  द्वारा   मातृ-पितृ-पूजन-दिवस के रूप में मनाये जाने के लिये युवकों को प्रोत्साहित किया।

6. शिव सेना और संघ परिवार के कई संगठनों ने इसे भारतीय संस्कृति पर पश्चिमी अपसंस्कृति का कुप्रभाव बताया।

7. बावजूद इसके इस दिन को प्यार करने वाले भारतीय बड़ी सादगी से अपने चाहने वालों के संग सेलिब्रेट करते हैं।

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog  www.hinglishnotes.in  से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।


कोई भी किसी बात पर क्यों सहमत होता है और किया जा सकता है?

Thursday, February 11, 2016

Ultimate Guide For Gmail Skills अल्टिमेट गाइड जो आपके जीमेल के स्किल

अल्टिमेट गाइड जो आपके जीमेल के स्किल को बढ़ाएगा और आप को एक्स्पर्ट बनाएगा

यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप पसंद करें या नहीं, लेकिन ईमेल आपके पर्सनल और प्रोफेशनल कम्यूनिकेGmail_Tips_Tricksशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है| यही कारण है की, लगभग सभी युजर्स को अपने इनबॉक्स की ओर ध्यान देना पडता है| इसमें कई टास्क शामिल है, जैसे महत्वपूर्ण मेल्स की खोज, सर्च, रिप्लाइ, अगर आपके एक से अधिक अकाउंट है तो इनको चेक करना आदि|


सोभाग्य से यदि आप जीमेल युजर है, तो इसमे कइ कुल फीचर्स है जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा देंगे| इस समय जीमेल के करिब 900 मिलीयन से युजर्स है और यह पिछले 10 साले से एक सबसे लोकप्रिय मेल सर्विस है|लेकिन कई युजस जीमेल की कई सर्विस के बारे में अनभिज्ञ है जीनका इस्तेमाल उनके लिए फायदेमंद हो सकता है| यहाँ कुछ टिप्स और ट्रिक्स है जो आपके जीमेल के अनुभव को और भी बेहतर करेंगे और आपके जीमेल का इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा|

1) Let Gmail prioritize your inbox: 
आइये देखते है इनबॉक्स ओपन करने पर कोनसी मेल प्रथमिकता से दिखाई देगी 
Gmail_prioritize_inbox
Gmail Priority Settings Image 
अगर आपको हर रोज कई सारे मेल्स आ रहे है, तो आपका इनबॉक्स जल्द ही सैकड़ों मेल्स से भर जाएगा| फिर इनमें से महत्वपूर्ण मेल्स को सर्च करना और इनमें से कोनसे मेल को रिप्लाइ करना जैसे टास्क मुश्किल हो जाएंगे|तब Priority Inbox अपने आप महत्वपूर्ण मेल की पहचान का प्रयास करता है और उन्हे सब से अलग करता है| डिफ़ॉल्ट रूप से Priority Inbox इनबॉक्स को तीन वर्गों में विभाजीत करता है - “Important and unread,” “Starred,” और “Everything else.” जीमेल समझदारी से इनबॉक्स में सबसे जादा बार पढ़े जाने वाले मेल को सिलेक्ट करता है और उन्हे टॉप पर लाता है|Priority Inbox यह अनके इनबॉक्स स्टाइल में से एक है और आप आसानी से इसे स्विच कर सकते है|
  • Priority Inbox को सेट करने के लिए -ऊपर के गियर आइकॉन पर क्लिक करें।
  • Settings को सिलेक्ट करें|
  • Inbox टैब को सिलेक्ट करें|
  • Inbox type सेक्शन में ड्रॉप-डाउन मेनू से Priority Inbox को सिलेक्ट करें|
  • पेज के बॉटम से Save Changes क्लिक करें|
Note  :- *स्टार्र्ड ज्यादा कुछ नहीं है यह एक तरीका है जिससे इनबॉक्स में आने वाले मेसेजेस को स्वयं यूजर इम्पोर्टेन्ट मेल एड्रेस को मार्क करता है और इन्हे  स्टार्ड मार्क एड्रेस  एक साथ पहले दिखाते है 
Default Settings Of GMail Stars 
2) Set Default Reply All:
हर किसी को ऐसे मेल प्राप्त होते हे जिनमें एक से अधिक कॉन्टैक्ट होते है ओर आपको अक्सर सभी को रिप्लाइ देना Gmail_ReplytoAllहोता है| तब आप जीमेल में डिफ़ॉल्ट Reply को Reply All में बदल सकते है|
  • ऊपर के गियर आइकॉन पर क्लिक करें।
  • Settings को सिलेक्ट करें|
  • ऑप्शन को बदने के लिए Default reply behavior setting  का पता लगाएँ।
  • पेज के बॉटम से Save Changes क्लिक करें|

3) Sign in to multiple accounts at once:
एक से अधिक जीमेल एकाउंट्स को आप आसानी से कैसे चेक करेंगे 
अगर आपके पास एक से अधिक गूगल मेल अकाउंट है, तो एक अकाउंट मे से दुसरे अकाउंट मे स्विच करने के लिए बिना साइन-इन और साइन-आउट किए multiple sign-in का उपयोग कर सकते है| आप एक ही ब्राउजर में एक से अधिक अकाउंट को साइन-इन कर सकते है|

Gmail_Add_another_account
एक से अधिक जीमेल एकाउंट्स को आप आसानी से कैसे चेक करेंगे 
Add your Google Accounts
  • गूगल में साइन इन करें।
  • पेज के उपर राइट कार्नर में अपना प्रोफाइल फोटो या ईमेल एड्रेस पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से Add account पर क्लिक करें।
  • साइन इन के लिए अकाउंट इन्फर्मैशन भरे|
  • अकाउंट की जानकारी के लिए युजर नेम और पासवर्ड दे|
  • Sign in को क्लिक करें।


Switch between accounts
  • जीमेल मे साइन इन करे|
  • पेज के टॉप राइट कार्नर पर प्रोफाइल फोटो या ईमेल एड्रेस पर क्लिक करें।
  • जो अकाउंट मे साइन इन करना चाहते है वह चुनें|
  • दो अकाउंट में साइन इन करने के लिए अकाउंट का युजर नेम और पासवर्ड दे|

Shortcut Key Definition

C   -   Compose

d   -    Compose in a new tab

/   -    Search

k   -    Move to newer conversation

`   -    Go to next inbox section

~   -    Go to previous inbox section

o or Enter    -   Open

s   -    Star a message or conversation

+   -    Mark as important

-   -    Mark as unimportant

!    -   Report spam

r    -   Reply

a    -   Reply all

f    -   Forward



Esc   -    Escape from input field


4) Check emails from other accounts using Gmail:
जीमेल के अलावा दूसरी सर्विस के  इमेल अकाउंट है, तो इन्हे जीमेल द्वारा कैसे  चेक  करेंगे 
Gmail_Add_another_account
जीमेल के अलावा दूसरी सर्विस के  इमेल अकाउंट है, तो इन्हे जीमेल द्वारा कैसे  चेक  करेंगे
अगर आपके पास जीमेल के अलावा और भी इमेल अकाउंट है, तो इन्हे जीमेल मे चेक कर सकते है| जीमेल के इस फीचर में पहले आपके सभी पुराने मेल्स को जीमेल मे इंपोर्ट किया जाता है और फिर बाद मे इस अकाउंट के नए मेल्स आना शुरू हो जाता है| आप जीमेल के साथ 5 अकाउंट ऐड कर सकते है जो POP3 की सर्विस देते है|
  • ऊपर के गियर आइकॉन पर क्लिक करें।
  • Settings को सिलेक्ट करें|
  • Accounts को सिलेक्ट करें फिर Import tab पर क्लिक करें|Check mail from other accounts (using POP3) सेक्शन में Add a POP3 mail account you own पर क्लिक करें|अन्य अकाउंट का पूरा इमेल एड्रेस एंटर करे और फिर Next Step पर क्लिक करें|
  • अपना पासवर्ड डालें।
  • अब आप को अन्य कुछ ऑप्शंस को चुनना हैं।


5) Import email and contacts:
अन्य इमेल प्रावाइडर से जीमेल मे पुराने मेल्स और कॉन्टैक्ट को ट्रांसफर कैसें करें ?
अगर आप अन्य इमेल प्रावाइडर से जीमेल मे स्विच करना चाहते है, तो आप आसानी से पुराने मेल्स और कॉन्टैक्ट को ट्रांसफर कर सकते है| आपको अपने कॉन्टैक्ट को यह नया जीमेल एड्रेस के बारे में जानकारी देने के लिए समय मिल सके इसलिए नए मेल्स आपके जीमेल तर 30 दिनों तर फॉरवर्ड होते रहेंगे|
  • ऊपर के गियर आइकॉन पर क्लिक करें।
  • Settings को सिलेक्ट करें|
  • Accounts को सिलेक्ट करें फिर Import tab पर क्लिक करें|
  • Import mail को क्लिक करे बाद में contacts लींक को|
  • आपके पुराने अकाउंट की जानकारी भरें और फिर जो इम्पोर्ट करना चाहते है वह चुने|


6) Unsubscribe(सदस्यता रद्द )from Mailing List 

Gmail_Unsubscribe
Unsubscribe from Mailing Lists:
यदि आपको कई सारे न्यूज़लेटर प्राप्त हो रहे है और आप इनके मेलींग लिस्ट से अनसब्सक्राइब करना है, तो हर एक मेल के निचे का छोटा सी unsubscribe की लिंक सर्च करके उसपर क्लिक करना पडता है, जो एक सिर दर्द का काम होता है| लेकिन जीमेल ईमेल न्यूजलेटर अन्य जंक मेल को अनसब्सक्राइब करना आसान कर देता है| सिर्फ मेल को ओपन करें, फिर मेल के उपर सेंडर के इमेल एड्रेस के राइट साइड का unsubscribe बटन पर क्लिक करें|

7) Undo sending your mail:


सेंड की गयी मेल को  कैसे रद्द करें 

Gmail_Undo_Send
सेंड की गयी मेल को  कैसे रद्द करें 
अगर आपने गलती से कोई ईमेल भेज दिया है या ईमेल भेजने का पश्चाताप हो रहा है, तो आप इस ऐक्शन को Undo करने के लिए Undo send को एनेबल कर सकते है|
Undo Send को एनेबल करने के लिए –
  • ऊपर के गियर आइकॉन पर क्लिक करें।
  • Settings को सिलेक्ट करें|
  • Undo Send तक नीचे स्क्रॉल करें और फिर Enable को क्लिक करें|
  • कैंसिलेशन का पिरिएड को सेट करें| (आपको कितना समय चाहिएं किसी मेल को undo करने के लिए)
  • पेज के निचे से Save Changes को क्ल्कि करें|
नोट: जीमेल आपको इमेल भेजते समय कुछ सेकंड तक सेडिंग मैसेज दिखाता है| अगर आपने इस समय में undo नही किया तो इमेल चला जाएंगा|

8) Gmail Offline:
Gmail_offline
Gmail Offline
अगर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन ऑफलाइन जीमेल के मेल चेक करना चाहते है, रिप्लाइ या इनबॉक्स में सर्च करना चाहतें है तो गुगल क्रोम का Gmail Offline ऐप का इस्तेमाल करें| यह ऐप जब आपका पीसी इंटरनेट से कनेक्ट नही होगा तबभी आप मेल को पढ़ सकते और रिप्लाइ कर सकते है| इसके साथ ही आप नएं मेल कंपोज कर सकते है और यह मेल्स जब पीसी इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा तब भेज दिए जाएंगे|
क्रोम एप्लिकेशन प्राप्त करें -
  • क्रोम वेब स्टोर में एप्लिकेशन के पेज पर जाएं - https://chrome.google.com/webstore/category/apps
  • Gmail Offline सर्च करें|
  • + Add To Chrome  बटन पर क्लिक करें।
  • Add को क्लिक करें।


9)  Last account activity:
Gmail_Last_account_activityलास्ट अकाउंट एक्टिविटी आपको आपके मेल्स के रिसेंट एक्टिविटी के बारे मे जानकारी देता है| Recent activity मे रेग्युलर वेब ब्राउज़र से आपके मेल हाल ही में कब एक्सेस किए गए, पॉप क्लायंट, मोबाइल डिवाइस, थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन, कोनसे आईपी एड्रेस पर इमेल एक्सेस हुए आदी की जानकारी देता है|
इस जानकारी को एक्सेस करने के लिए बस किसी भी Gmail पेज के निचें Last account activity के सामने का Details  लिंक पर क्लिक करें|






10) Remote sign out:

अगर आप किसी पब्लिक कंम्पयूटर से अपना जीमेल अकाउंट साइन आउट करना भूल गए हैं या फिर जीमेल ऐड किया आपका मोबाइल खो गया है तो आप रिमोटली साइन आउट कर सकते है|इसके लिए जीमेल में लाग इन करें और पेज के निचें से Last account activity के सामने के Details लींक को क्लिक करें| अब नइ विंडो ओपन होगी यहाँ Sign out all other sessions बटन पर क्लिक करें|


11) Essential Keyboard Shortcuts
कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग आपके काम को और अधिक तेजी से और आसान बना देता है। लेकिन आप इन कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर सके इससे पहले कि आपको अपनी सेटिंग्स में कीबोर्ड शॉर्टकट को एनेबल करने की आवश्यकता होगी:
उपर के गियर आइकॉन पर क्लिक करें और Setting को सिलेक्ट करें।
Keyboard shortcuts सेक्शन को ढूंढें और Keyboard shortcuts on को सिलेक्ट करें|
पेज के निचले भाग में स्थित Save Changes पर क्लिक करें।