प्राइस रूपये 251/- में स्मार्टफोन model FREEDOM251 ::???
क्या सत्य है आइये समझते हैं जरूर पढ़िए तथ्यों को समजिये
FREEDOM-251 REINING BELL
भारत में स्मार्ट फोन बनाने वाली उतरप्रदेश के नॉएडा स्थित कम्पनी रिंगिंग बेल्स 17 फरवरी को देश के
रूपये 251 कीमत का अब तक का सबसे सस्ता Freedom-251 Smart Phone लाँच है| इससे पहले भी कम्पनी Smart 101 के नाम से सस्ता Smart Mobile Phone बाजार में मात्र 2999 रूपये में पेश कर चुकी है|
RINGING BELL "रिंगिंग बेल" बजती घंटी ,जो हमेशा की तरह हमें सावधान करती रहती है
इसी संधर्भ में हम एक "रिंगिंग बेल" कि अभूतपूर्व मार्केटिंग कम्पैन देख रहे है ,हमारे यहाँ एक प्राचीन कहावत है , ( "यदि कोई बहुत अच्छा दीखता है तो काश वह सच में भी सही हो... ")
यही कहावत FREEDOM251 के साथ घटित हो रही है , कंपनी जो ज्यादा फेमस नहीं है और जिसका नाम "रिंगिंग बेल" है , जो दुनिया को हिला देने वाले प्राइस रूपये 251/- में स्मार्टफोन सेल कर रही है, और बुकिंग शुरू हो गयी है ,इसकी वेब साइट शुरू होते ही अत्यधिक लोड के कारन क्रैश हो गयी और तो और आश्चर्य कि बात है कि अमेज़न क्लाउड सर्विस भी इतना भरी भरकम ट्रैफिक को नहीं ज़ेल पाई ,सोशल मीडिया ने भी इस न्यूज़ को काफी फैलाया है.
इधर कुछ संस्थाएं और व्यक्ति तार्किक रूप से फ्रीडम 251 के पीछे क्या सत्य है ,को खोजबीन में जुट ग़ये हैं , ये कही कोई स्कॅम या फ्रॉड तो नहीं या इस नई नवेली कंपनी द्वारा दिया गया ऑफर वास्तविक है ,जो अब तक के इतिहास में किसी ने नहीं दिया है ?.
अब हम भी इसे हमारी आपकी नज़रों से समजने का प्रयास करते हैं
1.पहले हम सकारात्मक रूप से सोचते है और ,जिसके दो कारन हैं कि यह कोई फ्रॉड नहीं है
अ) जाने पहचाने राजनीतिघ्य श्री मुरली मनोहर जोशी ने देल्ही में एक शानदार समारोह में इस हैंडसेट को लांच (जनता के सामने लाया ग़या) किया ग़या , रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर भी इस समाहरोह में मुख्या अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे , लईकिन कंही अपरिहार्य कारणों से वे शमिल नहीं हो सके
बी) इस कंपनी के मालिकों के बारे में ,नाम वगैहरा और उत्तरदायित्वों के बारे में बिलकुल साफ साफ सामने है , मालिकों ने अपने आप को छिपाया नहीं है , सरे प्रश्नो के उत्तर देने के तत्त्पर है
,इसके अलावा कंपनी के सभी संस्थापकों का पूरा ब्यौरा टाइम्स ऑफ़ इंडिया नामक अख़बार में दिए फुल पेज विज्ञापन में दिया है एवं दावा भी किया गया है की हैंडसेट जून महीने तक ग्राहकों के हाथों में होगा
अब हम दूसरे नकारात्मक पॉइंट ऑफ़ व्यू से देखते हैं कि यह एक स्कॅम फ्रॉड हो सकता है
इसके चार कारन हैं
अ)
हैंडसेट का मॉडल किसी पुरानी ब्रांड के हैंडसेट का सहारा लेकर ठगने की मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाई है , नया नाम , टर्म्स कंडीशंस सिंबल डिज़ाइन इस तरह से बनाया गया है जैसे यह एस्टैब्लिशड कंपनी हो जिसका इरादा ग्राहकों इन्वेस्टमेंट करने वालों , प्रतिस्पर्धी कंपनी और दूसरे किसी भी जुड़े हुए लोगों के दिमाग में अलग पहचान बनाने जैसा है
फ्रीडम 251 के एक यूनिट सैंपल पर हिंदुस्तान टाइम्स में रिव्यु आया था
इस अख़बार ने पाया की यह कंपनी एक Adcom नाम की कंपनी जो दिल्ही की है, और गैजेट्स और दूसरे
इलेक्टॉनिक वस्तुओं का आयात कराती है , से सामान खरीद कर इसके ब्रांड नाम का इस्तेमाल कर रही है .
दूसरी तरफ Adcom कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर ने बताया है कि "यह हमरी जानकारी में नहीं है कि freedom251 हमरी कंपनी Adcom के नाम को अपने ब्रांड कि तरह उपयोग कर रही है , हम इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करेंगे '
Adcom 400 मॉडल का हैंडसेट है की तथाकतित रिब्रांडिंग कि जा रही (बिना Adcom कंपनी कि आज्ञा के) इस मॉडल को 2 साल पहले लांच किया गया था , इसका मतलब और अनुमान लगाया जा सकता है कि रिंगिंग बेल कंपनी इसी पुराने स्टॉक को बेच रही है
सबसे बड़ी हास्यस्पद बात यह है कि Adcom कंपनी के लोगो को व्हाइटनर लगा कर छिपाया जा रहा है , और मज़ेदार बात यह है कि यही मॉडल का हैंडसेट Adcom INR
4000 में बेच रही है ! कोई भी वास्तविक अच्छी कंपनी इस तरह से स्मार्टफोन के हैंडसेट रेब्रांड करके नहीं बेचती है ,
यही बड़े लाल से खतरे का संकेत देता है
बी) वायदे तोड़े :-
रिंगिंग बेल कंपनी कि वेब साइट में जो स्पेसिफिकेशन बताया गया था (बहुत से एप्प पहले से प्रीलोडेड होंगे जैसे स्वच्छ भारत , वीमेन सेफ्टी ऐप्प , फेसबुक , व्हाट्सप्प और बहुत कुछ , लेकिन रिव्यु में ऐसा एक भी एप नहीं पाया गया , असली सैंपल हैंडसेट जो हिंदुस्तान टाइम्स को प्राप्त हुआ वो फूल पेज में दिए एड से बिलकुल अलग था
और तो
और आइकॉन और ब्राउज़र ऐसे
लगते है जैसे
iOS के
आइकन्स एंड सफारी
ब्राउज़र से सीधे
कॉपी किया गया
है
स ) अवास्तविक और असामान्य दाम :-
मोबाइल इंडस्ट्री बॉडी इंडियन सेलुलर एसोसिएशन (ई सी ए) ने संचार मंत्री (Mobile Industry Body Indian Cellular Association (ICA) has written to Telecom Minister रवि शंकर प्रसाद ) को लिखकर इस मामले कि सच्चाई की खोजबीन की जाये , कहा गया है कि ऐसा कोई भी सामान्य तरीका नहीं है कि इस तरह कि फैसिलिटी वाला हैंडसेट सभी तरह की डिस्कोउन्ट्स को मिला कर भी Rs. 2700 से कम कीमत पर कोई भी कंपनी लिए असंभव है
ICA की अध्यक्ष ने सूचना देते हुए कहा है कि इस तरह की प्रोडक्ट में लगाने वाले सामान को यदि सबसे सस्ती से भी सस्ती तरह से खरीद कर लगाया जाये तो भी बने प्रोडक्ट कि कीमत USD 40 (Rs . 2700 /-) से कम नहीं हो सकती
फ्रीडम 251 हैंडसेट की फीचर 4 इंच डिस्प्ले ,क्वालकम 1.3 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर और 1 GB RAM , इन अलग अलग कम्पोनेन्ट कि अपनी एक कम्पोनेन्ट कि कीमत भी Rs 251/.- किसी भी तरह से नहीं हो सकती है
डी) गवर्नमेंट से एप्रूव्ड नहीं :-
रिंगिंग बेल्ल , कंपनी जो इस शानदार ऑफर दे रही है यह (BIS ) ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स
में लिस्टेड नहीं है इसका सीधा मतलब यह है कि यह कंपनी अपना कोई भी उत्पाद भारतीय बाज़ार में बेचने की अधिकारी नहीं है
यही बात सबसे ज्यादा सोचने वाली है और खतरे का संकेत देती है
इनकी वेबसाइट की कंटेंट या हैंडसेट कि लाभ और फीचर बताने वाली लिखी गयी भाषा अपरिपक्व है और भेजे गए ट्विटस भी अव्यवसायिक लगते है
डाटाविंड तो आकाश तो साबित नही हुआ
आपको कांग्रेस सरकार द्वारा हर छात्र के हाथ में टैब देने की योजना तो याद होगी ही, जिसमें तत्कालीन मंत्री कपिल सिब्बल ने डाटाविंड कम्पनी से करार कर मात्र 2500 रूपये के टैब उपलब्ध कराने का जनता को सपना दिखाया था, लेकिन उस महत्त्वपूर्ण योजना का आकाश टैबलेट आज तक आकाश ने धरती पर नहीं उतरा| ठीक इसी तरह की आशंका इस स्मार्ट फोन में भी देखी जा सकती है, कहीं कम्पनी इतना सस्ता फोन लाँच करवाकर उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध ही नहीं कराये और इस बहाने प्रचार पाकर अपनी पहचान बना बाजार में स्थापित हो जाये| और जनता उसके स्मार्ट फोन का इंतजार करती रहे जैसे डाटाविंड के आकाश का किया था|
इन सभी बातों से आपको क्या लगता है , क्या सही में फ्रीडम -251 वास्तव में ३० जून तक भारतीय ग्राहकों की पास होगा बिना कुछ भरी फेरबदल किये
समय ही सत्य से परिचित करवाएगा
प्लीज शेयर , आपकी ओपिनियन क्या है कृपया कमेंट कीजिये
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog www.hinglishnotes.in से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।
सोर्स ; इंटरनेट