Hinglish Notes: March 2016

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog www.hinglishnotes.in से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

Tuesday, March 22, 2016

How the Internet is changing healthcare decisions

Some days in the early morning you get up feeling uneasy. You try to drink lots of water and also take some natural herbs. After a couple of hours, the pain still might be there. Instead of calling your mom or making a physical check-up, you go to the Google. Today, any person with a COMPUTER  as well as an association could obtain on-line and also discover a variety of outcomes , prolonging  from a standard discomfort therapy  to the a lot more genuine, just like  sleep disc, disease constipation , and discomfort .

Today, even more, people  from the medical calling are  realizing on the internet networking for discussing encouraging therapeutic information and also offering} patient  consideration factor to consider . just what  they  thought about the  means  countless medicinal solutions companies  are making use of  social networking and also  the Internet , as well as results, show one of the most relied on possessions online are those posted by professionals   (60 percent), tracked by assistants  (56 percent), as well as medical professional 's establishments  (55 percent).

Facebook  pages consisting of various other Social media platform’s are becoming significantly utilized  by  medical professional's establishments and medicinal specialists  as a mean  to hand down  basic health and well-being  information in many cases also customized assistance. Healing  professionals assume getting in touch individuals  by means of using on-line networking is  an incredible strategy  to understanding  with the individuals that need relief  not merely offer substantial well-being information . Any sort of Healthcare facility obtains exclusive messages  asking about specific  healing   problems , nonetheless , they never ever resolve  them honestly  on their Facebook  page ,  essentially   suggesting   patients to assist their questions  to the recovery   facility's basic get in touch call form  or  get in touch with  them by telephone.

"At the  point  when   family members   post  a comment around  a medicinal  concern , they  jump  at the  opportunity  to advise the family members  to email our basic document . We do this for 2 or 3   reasons : One, to  safeguard  that  patient 's  defense , and also   two , it is much less   demanding  to  put  the family members |touching  the  excellent individual to our  team for  assistance".

However,keeps in mind  the  potential  for  false information   on the web  is high. 

"The  trouble  is, you  can not   trust   everything you  check out online".

While some  medical professionals   make use of  Facebook  a lot more  for  specific   reasons , he  makes use of  Twitter skillfully   daily  to retweet  provocative   medicinal   solutions   analyzes and   news stories ,  and  additionally   Father  like  a person .
Information  that  is important to his calling. "Wellbeing adjustment  has the tendency to  drive { a considerable number the wellbeing  sentiments on the internet . To  actually change social insurance , I  trust that we  require   arrangements from both  finishes of the political  array .

Any kind of form  of  Facebook and Twitter does not  merely offer healing professionals  a phase  to  associate with   patients yet with  comparable professionals too . Doximity  resembles Facebook for  medical professionals , where  general M.D.s  could  without much of stretch  advice  masters for  situations  they  call for assist with .


The  troubles  to  Internet   medicinal   services .

Undoubtedly , there's  a drawback to  professionals   turning out to be excessively   easily accessible online|on the internet . The  Internet  is  frequently  the inverse of  private -- delicate   topics  like physical  and  mental illness   can without much of a stretch be  revealed  by the  individual experiencing them or the  professional  treating them  through  a tweet or  a remark . Social  connections  in the middle  of specialist   and patient  could   similarly  be  effortlessly confused ;  numerous  wellbeing  foundations   discourage   staff from "friending"  patients on Facebook  as well as   other   online  networking  stages  at the  threat  of  running the risk of   treatment   and also|as well as .

The  Internet   can   also  bring the  globe's  natural home remedy  to your desktop computer .  Trusting the  Internet to prescribe  a homemade   remedy might   sound questionable ,  but by using} the ideal key phrases and also utilizing liable Web navigation , you  could find   genuine " 100% natural "  remedies for  usual light ailments .

Sites like  Credihealth.com is quite different as compared to health care websites.

Here's a list of FREE Credihealth services:


1.  Medical Assistance in selection and comparison of doctors & hospitals based on feedback, location, consultancy fee, insurance, amenities of hospitals.

2.  Cost estimate of surgeries from any 3 Hospitals


3.  Booking of appointments in 500+ hospitals in 10 cities across India (Delhi NCR, Mumbai Region, Hyderabad, Kolkata, Chennai, Bangalore, Jaipur, Pune, Ranchi, and Indore)

4.  Guidance by experienced Medical Experts on hospitals and 
doctors related queries.

"Online networking   isn't really usually a secure conversation ; there's no  actual   way  to  attest  whether the  person , on the other hand,  is a real  person or  medical professional ," internet  marketing professional   claims .  Most   clinics   and medicinal   establishments   offer  human  services   online networking setups  to their  medical professionals   and staff and the length of these  regulations   pertain to on-line networking is  a remarkable   mechanism  to  unite   individuals and   professionals.
The  globe  today is innovatively  determined ,  and it's to our greatest   benefit -- whether you're  a medical professional considering  your  patients '  questions  or  a specific searching for   ideal   therapeutic   treatment -- to  remain   aware of familiar with these  headways ,  specifically when it concern reaching  human  services .  Be that as it may ,  even the  Internet   should  be brought with a grain of salt,  and on account of  human  solutions , it's to  everyone 's  best   benefit  to  proceed  with  sharp   and wonder about .

A medical assistance  company that  offers   assistance  to  a patient  - from the  very first   appointment through  the entire hospitalization   procedure .  A group  of  internal   medical specialists   assists  patients   finds  the   best    medical professional book   appointment ,  offer  the  cost   estimate on treatments ,  manage  admission & discharge  processes  which are usually quite   troublesome .



Sunday, March 20, 2016

Out source Good Or bad




हुम्म हेलो एवेरी one हिंगलिश नोट्स टॉक  about व्हाट टाइप ऑफ़ outsourcing is  good or bad फॉर कम्पनीज
I hope at the end ऑफ़ वीडियो  you can provide your feedback  विथ good reason

now let's begin with our Chris discussion 

आउट सोर्सिंग क्या है , सामान्यतया आउटसोर्सिंग अपनी आर्गेनाइजेशन की बिज़नेस गतिविधियों के लिए  आर्गेनाइजेशन के बाहर के संसाधनो का उपयोग करना या  सहायता लेना है ,बहुत सारी कम्पनीज अपनी  बिज़नेस गतिविधियों  के लिए आउटसोर्स कराती है जैसे एप्पल ,माइक्रोसॉफ्ट,नाइके ,एच पि  और दूसरी बहुत सी,

ओर्गनिज़ेशन्स सामान्यतः आउटसोर्स के लिए  ऐसी जगह चुनती है जहा मजदूरी कम लगती हो ,
जैसे चाइना , भारत,फिलीपींस  ये लोकेशंस बड़ी कंपनीज़ के लिए मोस्ट टार्गेटेड आउटसोर्सिंग एरियाज हैं ,
यहाँ उदहारण के लिए   बी सी एक ग्लोबल  ,आउट सौर्सेसिंग  कम्पनी  है  , जो भारत में   सेल्स , सर्विस और सपोर्ट की आउटसोर्सिंग  करती है ,और यह माइक्रोसॉफ्ट गूगल एच  पि  से  पार्टनरशिप रखती  है

अब समजतें है की यह abc  कंपनी काम कैसे करती है .

उदहारण के लिए माइक्रोसॉफ्ट ,
माइक्रोसॉफ्ट के लिए ABc  कंपनी सेल्स repersentitives  को hire   hire  करने का कम करती है इसमे ABc सिर्फ ह्यूमन रिसोर्सेज गैप को पूरा करने का  ही  काम
नहीं करती है साथ ही साथ एम्प्लाइज का सैलरी पैकेज और उनके बेनिफिट का भी प्रबंधन करती है
इसके एवज में माइक्रोसॉफ्ट ABC से हाई सेल्स की अपेक्षा रखता है ,

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट इन सब के लिए बहुत सी समश्याओं सी जुन्ज रहा था
सबसे पहले समय , क्योंकि  कोई भी एक समय में सारे काम नहीं कर सकता है ,
दूसरा मनी अच्छे एम्प्लोयी तलाशने में काफी समय और रिसोर्सेज और पैसा लगता है
ऑउटसोर्सेसिंग से कॉस्ट reduce हुई
तीसरा   अब माइक्रोसॉफ्ट और ज्यादा इम्पोर्टेन्ट चीज़ों पर फोकस कर सकती है

अंतिम कारन है की ABC  कंपनी सही स्किल्स को ढूंढने में   एक्सपर्ट है

यह सब देखने सुनाने में तो अच्छा लग रहा है ,
आउट सोर्सिंग हमेशा सही हो यह जरूरी  नहीं है ,
क्लाइंट को  कॉस्ट और टाइम  में लाभ होता है और आउटसोर्सिंग कंपनीज़
अपना पैसा बनातीं है , दोनों को लाभ होता है
क्योंकि कम सैलरी में काम करने के लिए एम्प्लोयी मिल जाते है

अब हम अगले  के डिस्कशन पर आते है , एम्प्लाइज
  यहां एक कॉमन प्रॉब्लम है आउट सोर्सिंग कम्पनीज  कम सैलरी में एम्प्लोयी रखती हैं और और उन्हें कम लाभ देते हुए ज्यादा फायदा  करने की सोचती है ,इससे प्रॉब्लम यह होती है की कंपनी  
कम  वेतन पर unqualified  मैनेजर्स को  रखती है

अगर ABC को  एक अचछी आउटसोर्सिंग कंपनी बनना है तो इसे अपने एम्प्लोयी की  रेस्पोंसिबिलिटी को दो भागों में बांटना होगा
एम्प्लोयी अपनी स्वयं की आउटसोर्सिंग कंपनी के लिए  रेस्पोंसिबल हो और क्लाइंट के लिए भी हो , इसके लिए एम्प्लोयी को अच्छा बेनिफिट दिया जाये जिससे एम्प्लोयी SATISFY  और प्रसन्ता
से अपने दिए हुए काम को पूरा कर सकेगा 
लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है रेस्पोंसिबिलिटी के अनुसार सैलरी नहीं बढ़ती है
इसके लिए ABC कंपनी को रेसौर्से मैनेजर्स रिक्रूट करने होंगे जो समाज सके की आउटसोर्सिंग कंपनी
को क्या पॉलिसीस सेट करनी है और क्या स्ट्रटेजिस इम्प्लीमेंट करनी है जो इसके क्लाइंट के
परिपेक्ष्य में फायदेमंद हो
यानि की क्लाइंट आउटसोर्स पर ट्रस्ट करें और एम्प्लोयी भी कंपनी के लिए लाभप्रद रहे
इसके लिए तीन recomandations  है 
नंबर  एक  टास्क के प्रोग्रेस में क्लाइंट ज्यादा से  ज्यादा इनवॉल्व हो इससे क्लाइंट ट्रस्ट बढ़ेगा और क्लाइंट टारगेट के अचीवमेंट को मॉनिटर कर सकेगा

नंबर दो  आउटसोर्सिंग कम्पनीज में कम्युनिकेशंस की भरी प्रॉब्लम रहती कंपनी के आउंदेर और बाहर भी इसके लिए managment  और काम करने वालों के बीच  टू वे कम्युनिकेशन   होना चाहिए

तीसरा :- एम्प्लाइज के  सैलरी और बेनिफिट इश्यूज को ज्यादा ध्यान में रखा जाना चाहिए कब और कैसे उसे अच्छे काम के लिए बोनस मिलाना है

7 E Commerce Decision महत्वपूर्ण निर्णय जो आपके इ-कॉमर्स बिज़नेस की सफलता की बुनियाद हैं Part 2

5 . बिज़नेस की गतिविधियों का निर्वाह या मैनजमेंट  

अब एक और मुख्य एवं महत्तवपूर्ण निर्णय यह है की क्या आप क्रय - विक्रय किये जाने वाले सामानो का inventory स्वयं करेंगें या इस प्रकार की गतिविधि Outsource  से करेंगे  या (drop shipping arrangements with your suppliers.)
ड्राप शिपिंग का यहाँ मतलब है की अपने अपनी सेलिंग वेब स्टोर पर उत्पाद को लिस्ट कर दिया या बेचने के लिए customer को ऑफर दे दी , अब जब आप इस उत्पाद का आर्डर प्राप्त करतें हैं तो ,आप सीधे सप्लायर को बतातें हैं कि ,कस्टमर को उत्पाद कहाँ,कितना  भेजना  हैं , इसमे
ग्राहक आपसे ही वस्तु खरीद रहा है और मूल्य भी आपको ही दे रहा है , ग्राहक को यह महसूस होता है वह खरीद फरोख्त सिर्फ आपसे  ही कर रहा है , दूसरा अन्य इसमे शामिल नहीं है , एवं आप बाद में वस्तु के उत्पादक को अपनी टर्म के अनुसार भुगतान निकट भविष्य में कर देंगें
ड्राप शिपिंग के बारे में हम विस्तार से अलग पोस्ट में करेंगे उसमे आपको इससे सम्बंधित पूर्ण जानकारी दी जायेगी

अभी यदि आप खुद ही बस्तुओं के विनिमय पर प्रबंधन करना चाहतें हैं तो इससे लाभ यह होगा की आपका आपकी इन्वेंटरी पर बहुत ही अच्छी पकड़ रहेगी , इसमे आपका नगद कैश , वस्तुओं को खरीद कर अपने पास रखने और उनके भण्डारण एवं प्रबंधन में लग जायेगा
अगर आपके पास ऐसी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है, जिस पर आप भरोसा कर सकें और आपके बिज़नेस के मूल्यों पर खरा उतरे  तो आप को ड्राप शिपिंग की जगह खुद ही इन्वेंटरी मैनजमेंट करना चाहिए


6. (वित्तीय प्रबंधन ) Finance and Administration  

दूसरे व्यावसायिक गतिविधियों  की तरह आपको यह निश्चित करना होगा की आप अपने इ कॉमर्स व्यवसाय का वित्तीय प्रबंधन आपको सवयं करना होगा या यह वित्तीय प्रबंधन की गतिविधि कही बाहर से करवानी है या कुछ भाग सवयम् सपने यही और कुछ बाहर की संस्थाओं  से करवायेंगे .
यदि आपका इ कॉमर्स व्यवसाय की वेब साइट या उसे किये जाने वाला सॉफ्टवेयर में एकाउंटिंग सिस्टम भी है , तो आप को कुछ ही अकाउंटेंट (बुक कीपर ) की जरूरत होगी यदि आपका एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर आपकी इ कॉमर्स वेब साइट  से  इंटीग्रेटेड नहीं है है, यानि आर्डर मैनजमेंट और एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर अलग अलग है , तो आपको कुछ डेटा एंट्री के लिए ज्यादा स्टाफ एवं मेहनत करनी होगी की डेटा सही फीड हो रहा है या नहीं , एकाउंटिंग सिस्टम सही इनफार्मेशन दे रहा है या नहीं

ज्यादातर इ कॉमर्स कंपनी इन सारे जनजाटों में न पड़कर पै रोल,वेंडर पेमेंट और दूसरी आधारभूत एकाउंटिंग गतिविधिया बाहर से मैनेज करवाती हैं और अपना पूरा धयान सेल्स ,मार्केटिंग और ग्राहकों
की सर्विस पर ही पूर्णतया ध्यान देती हैं , इस प्रकार आप भी कर सकतें हैं एवं  अपना पूरा ध्यान अपने इ कॉमर्स व्यवसाय की आंतरिक गतिविधियों की  जगह व्यवसाय को बढ़ाने में लगा सकते हैं

Out-Source-Good-or-Bad 

7. Human Resources     

बहुत बार छोटे और मध्यम व्यवसाई मानव प्रबंधन के फंक्शन्स जैसे (नई नौकरी का सृज्जन ,विज्ञापन , साक्षात्कार ,  मजदूर मैनेजमेंट ,  मुआवजा ,  संस्थागत  नियमो की अनुपालना  करवाना ) में कोई रूचि नहीं रखतें हैं, हालाँकि मानव प्रबंधन के कार्य को करने में काफी समय खर्च होता है,
 लेकिन कई मायनों में यह विभाग आपके व्यवसाय को उसके उद्देश्यों तक पहुचने में अच्छी भूमिक
निभाता है ! इसके लिए यह आपको निर्णय करना है की मानव प्रबंधन आप सवयम्  करेंगे  या
 बाहरी HR  activities की  agencies     की  सहायता लेंगे  

 निष्कर्ष (Conclusion) :-


जब भी आप अपने व्यवसाय के बुनियादी ढांचे के लिए प्लान करतें है , इन निर्णयों के दूरगामी परिणाम पडतें है .
आप सारे निर्णय करने से पहले यह निश्चित हो जाएँ कि बताये गए प्रत्येक बिंदु या आपके बिज़नेस का इंफ्रास्ट्रक्चर  पूरी तरह से आपके टार्गेटेड मार्किट और आपके व्यवसाय कि विश्वनीयता बढ़ाये .
और इस बात में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए कि अपने व्यवसाय के किसी एक घटक  को लेकर ही अपनी प्रतिबद्धता ज्यादा नहीं दिखानी चाहिए चाहे वो आपकी कंपनी का मानव संसाधन विभाग हो या इन्वेस्टमेंट ! इस बात को भी  ध्यान रखें कि अपने बिज़नेस में होने वाले लाभ के आधार पर , आवश्यकता अनुसार बड़ी आसानी से बिज़नेस कि सुविधाएं  विकसित की जा सकती है , जैसे किराये  पर या नए  स्टाफ को बढाकर ! बस आवश्यकता सिर्फ सही निर्णय और बिज़नेस की सही जरूरत को समजने की .

Saturday, March 19, 2016

35 Sample Objective Type Question paper Computer Exam (Hindi)


Computer Sample Question Paper 

Hindi-Computer-exam-paper

1. एक कोडिंग संरचना (coding structure) जिसमें अक्षर एक समानान्तर सलाखों (parallel bars) की शृंखला से प्रतिनिधित्व होता है :✔बार कोड (bar code)
मेनू बार (Menu bar)
संख्यात्मक बार (Numeric Bar)
इनमे से कोई नही
    
2. निम्न फाइलों मे से कोनसी फाइल वर्ड प्रोसेसर के उपयोग से बनती है ?वर्क शीट (work sheet)
डाटाबेस (Data base)
✔डोक्यूमेंट (Document)
प्रेजेंटेशन (Presentation)
3. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक काम किसका प्रबंधन (manage) करने के लिए है ?उपयोगकर्ता (Users)
प्रोग्राम्स (Programs)
✔ साधन (Resources)
कमांड (Commands)
    
4. एम एस वर्ड 2007 की फाइलों के लिए फाइलों के नाम का एक्सटैन्शन --------होता है ।.gif
.txt
✔ .docx.exe
   
5. आप www पर अपने वेब पृष्ठो को कहाँ रखते है ?
इंटरनेट से कनैक्शन पर
एक वेब ब्राउज़र पर
✔ एक वेब सर्वर परऊपर के सभी
    
6. निम्न मे से कौनसा बेक अप फाइलों के लिए सच नही है ?यह फाइले स्वचालित रूप से उत्पन्न होती है जब हम दस्तावेज़ को सेव (save) करते है ।
यह फाइले दस्तावेज़ की रक्षा करने मे मदद करती है जब कम्प्युटर खराब हो या बिजली विफल हो जाए ।
✔ यह फाइले हट जाती है जब कम्प्युटर बंद कर दिया जाता है ।इनमे से कोई नही ।
    
7. जो बाइनरी भाषा कम्प्युटर समझता है उसमे होते है :
✔ 2 प्रतीक (symbols) 0 ओर 1
8 प्रतीक (symbols) 0-7
16 प्रतीक (symbols) 0-9 ओर A to F
A से Z अक्षर
    
8. निम्न मे से कौनसी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?C++
जावा (java)
✔ माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस (Microsoft office)पास्कल ( Pascal)
    
9. विडियो कोन्फ़्रेसिंग (video conferencing) की मदद से संभव उचित संचार चुने ?विजुअल वन वे (visual one way)  
औडियो – विजुअल वन वे (Audio-visual one way)
✔ औडियो – विजुअल टू वे (Audio-visual two way)विजुअल टू वे (Visual two way)
    क्या आप इन शब्दों की एक्चुअल फुल फॉर्म जानतें है,नहीं ?तो जरूर पढ़िए
10. पंक्ति मे 1600 पिक्सेल ओर कॉलम मे 1200 पिक्सेल हो तो मोनिटर का संकल्प मान (resolution ratio) --------- होगा ।2800 पिक्सेल
400 पिक्सेल
✔ 1920000 पिक्सेलइनमे से कोई भी नही ।
    
11. इंटरनेट एक्सप्लोरर (internet explorer) एक प्रकार का ------है ।ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system)
संकलन (Complier)
आईपी पता (IP address)
✔ ब्राउज़र (Browser)    
12. संदीप एक कार्यालय प्रबन्धक है । वह देनिक लेनदेन रिपोर्ट टाइप कर रहा था ओर चयनित पाठ (selected text) को कॉपी करना चाहता था । उसे अचानक एहसास हुआ की माउस काम नही कर रहा है । बताइए माउस का उपयोग किए बिना उस पाठ का चयन केसे कर सकता है ।

यह माउस के बिना कार्रवाई करने के लिए असंभव है ।
F4 कुंजी का प्रयोग करके ।
Ctrl कुंजी को दबाकर रखते हुये तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके ।
✔शिफ्ट (Shift) कुंजी को दबाकर रखते हुये तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके ।    
13. एम एस एक्सेल मे निम्न मे से कौनसा मान्य सूत्र है=POWER(2^3)
✔ =POWER(2,3)=POWER(2#3)
=POWER(2*3)

14. डाटा संचरण की गति को मापने के लिए आमतोर पर इस्तेमाल इकाई क्या है ?
✔ बिट्स प्रति सेकंड (Bits per second)नेनों सेकंड (Nano second)
वर्ण प्रति सेकंड (Characters per second)
मेगा हेर्ट्ज (Mega hertz)
    
15. एक वीजीए कार्ड एक प्रकार का ------है।
✔ ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics adapter card)एटीएम कार्ड (ATM card)
डेबिट कार्ड (Debit Card)
आमंत्रण कार्ड (Invitation card)
16. निम्नलिखित बयान पढे ओर सही विकल्प का जवाब दें । बयान I:सह-अक्षीय (Co-axial) केबल डेटा ट्रांसफर के लिए प्रकाश के रूप मे उपयोग किया जाता है । 
बयान II:एमएस पैंट (MS-paint) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है ।


दोनों बयान सही है।
केवल बयान I सही है।
केवल बयान II सही है।
✔दोनों बयान गलत है।    
17. निम्न मे से कौनसा प्रोसेसर की गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?इकाई (Unit)
संसाधन गति (Processing Speed)
✔ घड़ी की गति (Clock Speed)स्मृति (Memory)
    
18. HTML----------बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
✔वेब पृष्ठ (Web Page)मशीन स्तर की भाषा
उच्च स्तर की भाषा
वेब सर्वर
    
19. निम्न मे से किससे स्लाइड शो द्र्श्य ( slide show view ) मे स्लाइड अग्रिम नही होगी ?
✔ ESC कुंजी सेस्पेस बार ( space bar ) कुंजी से
एंटर ( enter) कुंजी से
माऊस बटन से

20. आरएफआईडी (RFId) का पूर्ण नाम है :
✔ रेडियो फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Radio frequency identification )रेड फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Red Frequency identification )
रेगुलर फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Regular Frequency identification )
इनमे से कोई नही ( None of the above )


21. ब्लॉग ( blog) क्या है ?
ऑनलाइन संगीत
✔एक ऑनलाइन पत्रिका के रूप मे एक व्यक्तिगत या कंपनी की वैबसाइटइंट्रानेट ( intranet )
एक व्यक्तिगत या कॉर्पोरेट गूगल सूची
    
22.     1 GB बराबर है :
230 बिट्स
✔ 230 बाइट्स220 बिट्स
220 बाइट्स
    
23. एक चुम्बकीय डिस्क पर गाड़े चक्र ( concentric circles ) कहे जाते है :
सेक्टर्स ( sectors )
सिलंडरर्स ( cylinders )
✔ट्रेक्स ( tracks )सतह ( surface )
    
24. एमएस एक्सेस मे, बुलियन ( हाँ / नही ) क्षेत्रो के लिए स्वीकृत अधिकतम फ़ील्ड का आकार क्या होगा ?
✔ 18
255
50
    
25. कौनसी सुविधा से उपयोगकर्ता कम्प्युटर हार्डवेयर के बारे मे जानकारी देख सकता है ?
स्टार्ट ( start )
माय कम्प्युटर ( My computer )
✔ कंट्रोल पैनल ( control panel )ऑल प्रोग्राम ( All program )


26. एमएस एक्सेल मे निम्न सूत्र का प्रत्याशित परिणाम क्या है ? = IF(2<3, IF(4<3,1+1 ,2+2),3+3)✔ 42
3
इनमे से कोई नही
    
27. एक शब्द ......... उपयोग होता है जब एक खोज इंजन ( search engine ) खोज मापदंड से मेल खा के वेब पेज देता है ।ब्लॉग (Blog)
✔ लिंक (Link)व्यू ( View)
सक्सेज़ ( Success )
  
28 . एमएस वर्ड मे, आप जब एक पैराग्राफ ( paragraph ) इंडेंट ( indent ) करते है , तो आप .........।रूपरेखा( outline) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
ट्रिम ( Trim ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
✔ मार्जिन ( margin ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।ब्लीड ( bleed) ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
    
29. एक प्रणाली है जो की उपयोगकर्ताओ को आवश्यक प्रारूप मे डाटा दर्ज करने के लिए प्रेरित करती हैडेटा वेलिडेशन (Data validation)
✔ इनपुट मास्क ( Input Mask )मानदंड ( Criteria )
डेटा सत्यापन ( Data Verification )
30. निम्न में से कौनसा एक बाइनरी ऑपरेटर नहीं है -एंड (AND)
और (OR)
✔नोट (NOT)इनमें से कोई नहीं
    
31. निम्नलिखित संचार साधनों मे से कौनसा एक समय मे दो तरह से यातायात लेकिन केवल एक ही दिशा मे समर्थन करता है?सिंप्लेक्स (Simplex)
✔ अर्ध द्वेध (Half Duplex )तीन-चोथाई द्वेध (Three-quarters duplex)
इनमे से कोई नहीं (None of the Above)
    
32. आप एमएस वर्ड (MS-Word) मे किसी भी वर्ण की घात (जैसे कि X4) टाइप करना चाहते है, तो निम्न विकल्पों मे से आप किसे चुनेंगे ?बोल्ड (Bold)
✔ सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)अंडरलाइन (Underline)
सबस्क्रिप्ट (Subscript )
    
33 . कम्प्युटर वायरस....................के माध्यम से एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर मे फैल सकता है –संक्रमित डिस्क
नेटवर्क के लिंक
बुलेटिन बोर्ड से डाउनलोडिंग प्रोग्राम
✔ उपर के सभी ।    
34. निम्नलिखित मे से कौन सी गैर वोलाटाइल (non-volatile) स्मृति (memory) है ?✔ ROMRAM
LSI
VLSI
    
35. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार क्या है जो कि पढ़ता और वास्तविक समय के संदर्भ में प्रतिक्रिया करता है ?बैच प्रणाली (Batch system)
क्विक रेस्पोंस प्रणाली (Quick Response System)
✔ रियल टाइम प्रणाली ( real time system)टाइम शेयरिंग प्रणाली (time sharing system)

क्या आप इन शब्दों की एक्चुअल फुल फॉर्म जानतें है , नहीं ? तो जरूर पढ़िए

क्या आप इन शब्दों की एक्चुअल फुल फॉर्म जानतें है , नहीं तो जरूर पढ़िए Do we know actual full form of some words ???  

abbreviations used daily but few may know it’s meanings


New-Paper-abbreviations used daily but few may know it’s meanings🔗News paper = न्यूज़  पेपर
North East West South past and present events report.   

 नार्थ  ईस्ट  वेस्ट  साउथ  पास्ट  एंड  प्रेजेंट  इवेंट्स  रिपोर्ट .


Chess abbreviations used daily but few may know it’s meanings


🔗Chess = चैस
Chariot, Horse, Elephant, Soldiers.
चेरियट , हॉर्स , एलीफैंट , सोल्जियर्स  .

abbreviations used daily but few may know it’s meanings COLD
🔗Cold =कोल्ड
Chronic Obstructive Lung Disease.
क्रोनिक  ऑब्सट्रक्टिव  लंग  डिजीज .




abbreviations used daily but few may know it’s meanings Jokes
🔗Joke = जोक
Joy of Kids Entertainment.
जॉय  ऑफ़  किड्स  एंटरटेनमेंट .
abbreviations used daily but few may know it’s meanings AIM

🔗Aim = एम
Ambition in Mind.
एम्बिशन  इन  माइंड .
abbreviations used daily but few may know it’s meanings Calnder
🔗Date = डेट
Day and Time Evolution.
डे  एंड  टाइम  ईवोलूशन .


abbreviations used daily but few may know it’s meanings smily

abbreviations used daily but few may know it’s meanings,Tea Pot🔗Eat = ईट
Energy and Taste.
एनर्जी  एंड  टेस्ट .

🔗Tea = टी
Taste and Energy Admitted.
टेस्ट  एंड  एनर्जी  अड्मिटेड .
abbreviations used daily but few may know it’s meanings,Pren


🔗Pen = पेन
Power Enriched in Nib.
पावर  एनरिचेड  इन  निब .



abbreviations used daily but few may know it’s meanings,smilly
🔗Smile = स्माइल
Sweet Memories in Lips Expression.
स्वीट  मेमोरीज  इन  लिप्स  एक्सप्रेशन .








abbreviations used daily but few may know it’s meanings SIM,CHIP🔗SIM = सिम
Subscriber Identity Module
सब्सक्राइबर  आइडेंटिटी  मॉडल 






abbreviations used daily but few may know it’s meanings,Extextra
                                                🔗etc. = इ. टी. सी .
End of Thinking Capacity
एंड  ऑफ़  थिंकिंग  कैपेसिटी 







abbreviations used daily but few may know it’s meanings,ThumsUp

🔗OK = ओके
Objection Killed
ऑब्जेक्शन  किल्ड 





abbreviations used daily but few may know it’s meanings
🔗Or = और
Orl Korec (Greek Word)
ओरल  कोरस  (Greek Word)








abbreviations used daily but few may know it’s meanings🔗Bye = बाय 
Be with you Everytime.
बी  विथ  यू  एवरी टाइम  .