ट्रू कॉलर में कैसे बदलें अपना नाम
क्या ट्रूकॉलर मोबाइल ऎप आपका नाम गलत शो कर रहा है , आप इससे परेशान है ,कृपया निचे दिए गए तरीके से आप अपना नाम सही कर सकते है
ट्रूकॉलर से आप किसी भी मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम व पता तुरंत पता कर सकते हैं, अगर अापके पास एंड्राइड फोन हैं और उसमें अाप ट्रूकॉलर इंस्टॉल करें तो अाप किसी का भी नाम पता कर सकते हैं,
truecaller आपके उसी नाम को आपका वास्तविक नाम मान लेता है और साइट पर आपका नम्बर डाले
जाने पर उसी नाम को दिखा देता है। इसमें समस्या यह है कि अगर अापके किसी दोस्त ने आपका निक नेम
या घर का नाम अपने फोन में सेव कर रखा है तो कभी-कभी यह मजाक की वजह भी बन जाता है, अगर
अापके साथ भ्ाी ऐसा हुआ है तो आप इसे बडी अासानी से बदल सकते हैं -
इसके साथ ही ट्रूकॉलर ने एक नया ऐप ट्रूडायलर भ्ाी लॉन्च किया है-
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि टू कॉलर कैसे काम
- अगर ट्रूकॉलर पर अापका नाम गलत दिखाई दे रहा है तो आपको ...
- अपना नाम बदलने के लिये आपको click (नेम सजेशन फार्म )को भरना होगा।
True Caller Name Change Screen |
- यहाॅ आपको अपना फोन नम्बर, आपको नाम तथा फेरीफिकेशन कोड भरना होगा।
- इस जानकारी को सही सही भरने के बाद Send बटन पर क्लिक कीजिये।
- ट्रू कॉलर द्वारा इस जानकारी का मैनुअल रिव्यू किया जायेगा।
- और सही पाये जाने पर इसे बदल दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment