Hinglish Notes: Does your phone number return an incorrect name? ट्रू कॉलर में कैसे बदलें अपना नाम

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog www.hinglishnotes.in से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

Friday, January 29, 2016

Does your phone number return an incorrect name? ट्रू कॉलर में कैसे बदलें अपना नाम

ट्रू कॉलर में कैसे बदलें अपना नाम


क्या ट्रूकॉलर मोबाइल ऎप आपका नाम गलत शो कर रहा है , आप इससे परेशान है ,कृपया निचे दिए गए तरीके से आप अपना नाम सही कर सकते है 

ट्रूकॉलर से आप किसी भी मोबाइल नम्‍बर के मालिक का नाम व पता तुरंत पता कर सकते हैं, अगर अापके पास एंड्राइड फोन हैं और उसमें अाप ट्रूकॉलर इंस्टॉल करें तो अाप किसी का भी नाम पता कर सकते हैं, 

 अगर आपका नाम व नम्‍बर किसी truecaller प्रयोग करने वाले व्‍यक्ति के मोबाइल में सेव है, तो 

truecaller आपके उसी नाम को आपका वास्‍तविक नाम मान लेता है और साइट पर आपका नम्‍बर डाले 

जाने पर उसी नाम को दिखा देता है। इसमें समस्‍या यह है कि अगर अापके किसी दोस्‍त ने आपका निक नेम 

या घर का नाम अपने फोन में सेव कर रखा है तो कभी-कभी यह मजाक की वजह भी बन जाता है, अगर 

अापके साथ भ्‍ाी ऐसा हुआ है तो आप इसे बडी अासानी से बदल सकते हैं -

इसके सा‍थ ही ट्रूकॉलर ने एक नया ऐप ट्रूडायलर भ्‍ाी लॉन्च किया है-

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि टू कॉलर कैसे काम 
  • अगर ट्रूकॉलर पर अापका नाम गलत दिखाई दे रहा है तो आपको ... 



http://www.truecaller.com/name-suggestion
True Caller Name Change Screen
  • यहाॅ आपको अपना फोन नम्‍बर, आपको नाम तथा फेरीफिकेशन कोड भरना होगा। 
  • इस जानकारी को सही सही भरने के बाद Send बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • ट्रू कॉलर द्वारा इस जानकारी का मैनुअल रिव्‍यू किया जायेगा। 
  • और सही पाये जाने पर इसे बदल दिया जायेगा। 


No comments: