This Blog Educate the people and help to manage life with Smile
Tech truth and life this blog is providing the quality content in Hindi + English Language means Bilingual language
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog www.hinglishnotes.in से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।
Wednesday, January 6, 2016
ब्लॉग पर कस्टम डोमेन जोड़ना
ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन लगाने के लिए अगर आप गूगल सर्च करें तो कई लेख मिल जायेंगे और गूगल ब्लॉगर भी इस विषय में पूरा सहायक लेख उपलब्ध करवाता है किंतु फिर मैंने अनुभव किया है जिन ब्लॉगों से डोमेन जोड़े गये हैं उनमें से 60% ब्लॉग पर डोमेन लगाने की आधी प्रक्रिया अपनायी गयी है। जिससे उनके ब्लॉग पर 40% पाठक ठीक से पहुँच नहीं पाते हैं। मैं समझ नहीं पाया कि यह अंग्रेजी भाषा से दूरी की वजह से है या डोमेन लगाने की जल्दबाजी के कारण। ख़ैर कारण कुछ भी हो इससे डोमेन ख़रीदने का प्रयोजन अधूरा ही रह जाता है। आइए इस लेख में हिंदी भाषा में ब्लॉगर पर डोमेन लगाने की प्रक्रिया को समझें। सबसे पहले आप एक डोमेन ख़रीदिए। उसके बाद नीचे दी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़कर अपनाइए।
इस लेख का उद्देश्य
Adding a Custom Domain Name to Blogger blogs
Resolve unfixed issue of Naked Domain
ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन लगाने के लिए दो बातें प्रमुख हैं जिनके अंतर्गत आपको अपने DNS Management Panel में नीचे सुझाए काम ज़रूर करने होते हैं।
CNAME बनाना
A-Records जोड़ना
अधिकतर ब्लॉगर CNAME तो बना लेते हैं किंतु A-Records नहीं जोड़ते हैं जिससे उनके ब्लॉग को बिना CNAME के खोलने पर नीचे दिये स्क्रीनशॉट की तरह 404 Error संदेश प्राप्त होता है। जैसा मैंने बताया कि 40% लोग आजकल आपके ब्लॉग को Naked Domain यानि example.com टाइप करके खोलते हैं जिससे आपका ब्लॉग स्वत: ‘www’ जोड़कर नहीं खुलता है।
“Most people want to add a custom domain name to their blogs but they only create one CName and forget to create four A-records that’s why their 40% blog traffic get decreased.”
Unfixed Naked Domain 404 Error
कस्टम डोमेन को किसी ब्लॉगर होस्टेड ब्लॉग पर लगाना
यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग कस्टम डोमेन लगाने की प्रक्रिया के दौरान बंद न रहे तो आपको नीचे बतायी गयी प्रक्रिया को पूरा अपनाने के बाद ही डोमेन को ब्लॉगर पर जोड़ना चाहिए।
आइए डोमेन जोड़ने की शुरुआत करते हैं –
इसके लिए सबसे पहले Blogger Dashboard पर जाना चाहिए
इसके बाद वह ब्लॉग चुनिए (Select Blog) जिस पर डोमेन लगाना है
Step 1. Select Blog to Use Custom Domain Name
फिर Settings › Basic पर क्लिक कीजिए
उसके बाद Publishing › Blog Address के अंतर्गत ‘Add a custom domain‘ पर क्लिक कीजिए
Step 2. Click +Add a custom domain
इसके बाद ‘Switch to advanced settings‘ पर क्लिक कीजिए
Step 3. Click switch to advance settings if already have domain name
अब http:// के आगे दिये बॉक्स में अपने डोमेन को CNAME के साथ भरिए
डोमेन पूरा लिख देने के बाद ‘settings instructions‘ पर क्लिक कीजिए
Step 4. Add domain name as shown and Click on Settings instructions
इसके बाद आप यदि ‘top-level domain‘ यानि ‘www.example.com‘ की भाँति डोमेन रखना चाहते हैं तोपहले Radio button पर क्लिक करें इसके अतिरिक्त किसी भी CNAME के लिए जैसे ‘me.example.com’ के लिए दूसरे Radio button पर क्लिक करें|
Step5. Select Top level domain if it’s a first blog or have one blog
इसके बाद आपको अपने DNS Management Panel में जाकर 2 CNAME बनाने होंगे –
(नोट: दूसरा CNAME सभी डोमेन के लिए अगल-अलग होता है)
Name/Label/Host
Destination/Target/Address/Points to
www
ghs.google.com
DZJ6VPKIZZYP
gv-wyeopj3z3mmo3r.dv.googlehosted.com
Step 6. Create 2 CName Records as shown in figure
CNAME बनाने का काम पूरा करने के बाद आपको 4 A-Records जोड़ने होंगे जो 4 अलग-अलग Google IP होती हैं।
Name/Label/Host
Destination/Target/Address/Points to
@
216.239.32.21
@
216.239.34.21
@
216.239.36.21
@
216.239.38.21
Sample Entries in DNS Management Panel
DNS Management Panel में 2 ‘CNAME’ और 4 ‘A-Records’ जोड़ दिये जाने के 1 घंटे के बाद अपने Blogger Dashboard से अपने Blog की Settings में जाकर कस्टम डोमेन जोड़िए और नीचे दिए Check Box [ Redirect example.com to www.example.com.] में क्लिक करके सेट कीजिए कि आपका ब्लॉग ‘example.com’ से ‘www.example.com’ पर स्वत: भेज दिया जाये और इस Setting को सहेज दीजिए।
Step 7. Finally Add Custom Domain, tick the check box and click Save button
DNS Management Panel में किये गये परिवर्तनों को लागू होने में अधिकतम 48 घंटों का समय लगता है।इसलिए अगर आप कस्टम डोमेन जोड़ रहे हैं और आपको ‘Error 12‘ या ‘Error 14‘ दिखायी दे तो आपको अगले कुछ घंटों में प्रयास करना चाहिए। यदि 48 घंटों के बाद भी आप डोमेन न लगा पायें तो किसी प्रोफ़ेशनल से मदद लीजिए।
“ध्यान दीजिए यदि आप एक से अधिक ब्लॉग पर एक ही डोमेन के अलग-अलग CNAME प्रयोग कर रहे हैं तो इस Check box को सभी पर tick मत कीजिए। सिर्फ़ उस पर ही क्लिक कीजिए जिस पर Naked domain को ले जाना हो।“
पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अपना लेने के बाद आपका ब्लॉग अब अपने डोमेन पर है।
गूगल का सहायता लेख यहाँ देखें: How do I create a CNAME record for my custom domain? by Google
कस्टम डोमेन जोड़ने के बाद आने वाली समस्याओं को सुलझाएँ
blogger:custom domain problems solutions
Keyword – CNAME (Child Name or Canonical Name), Naked Domain, Unfixed Naked Domain in Blogger, Use custom domain with Blogger, Blogger Custom Domain Error 12 and Error 14, Blogger DNS Management, A-Records for Blogger Custom Domain
No comments:
Post a Comment