रोचक तथ्य – Interesting Facts in Hindi
रोचक तथ्य:-
– ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचाती हैं
– बिजली की कुर्सी का आविष्कार एक दंत चिकित्सक ने किया था।
– कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है। दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है।
– गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती है कि वह अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता है।
– छछूंदर एक रात में लगभग 300 फीट की दूरी तक खोद सकती है
– एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
– कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह Left या Right-Handed होते है.
-.इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिनट बाद ही सरेंडर कर दिया था.।
– जब कांच टूटता है तो इसके टुकड़े 3000 मील प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं।
– आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है।
– एक वायलिन बनाने में लकड़ी के 70 विभिन्न आकार के टुकड़े लगते हैं।
– किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा- आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता।
– दुनिया के लगभग आधे अखबार अकेले अमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैं?
विश्व में उपयोग की गई ऊर्जा का 88 प्रतिशत कोयला, तेल तथा प्राकृतिक गैस से मिलता है.
विश्व में उपयोग की गई ऊर्जा का 88 प्रतिशत कोयला, तेल तथा प्राकृतिक गैस से मिलता है.
– चमगादड़ कैसे देखते हैं?
अक्सर लोग यह सोचते हैं कि चमगादड़ दुर्भाग्य लाते हैं, पर वास्तव में वे बड़े सौम्य और स्नेहिल जीव होते हैं. चमगादड़ उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करते हैं जो हमारे कान नहीं सुन सकते. चमगादड़ इन ध्वनियों को बाधाओं, घरों, छतों व गुंबदों की ओर भेजते हैं. इन ध्वनियों की प्रतिध्वनि चमगादड़ों तक लौटकर आती है और उन्हें बताती है कि अँधेरे में उनके आस-पास क्या है. इस तरह वे शिकार करते हैं!..
अक्सर लोग यह सोचते हैं कि चमगादड़ दुर्भाग्य लाते हैं, पर वास्तव में वे बड़े सौम्य और स्नेहिल जीव होते हैं. चमगादड़ उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करते हैं जो हमारे कान नहीं सुन सकते. चमगादड़ इन ध्वनियों को बाधाओं, घरों, छतों व गुंबदों की ओर भेजते हैं. इन ध्वनियों की प्रतिध्वनि चमगादड़ों तक लौटकर आती है और उन्हें बताती है कि अँधेरे में उनके आस-पास क्या है. इस तरह वे शिकार करते हैं!..
No comments:
Post a Comment