Hinglish Notes: How to trace Location Trace The Locationof any person on the वेब,फेसबुक एंड व्हाट्सप्प'

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter,blog www.hinglishnotes.in से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

Monday, January 11, 2016

How to trace Location Trace The Locationof any person on the वेब,फेसबुक एंड व्हाट्सप्प'

आजकल आप सभी सोशल नेटवर्क पर बहुत से व्यक्तियों से बातचीत करते हैं बहुत  सी बार ये हमारे जानकर होते हैं और बहुत सी बार अनजान 

यह एनोनिमस(anonymous) अनजान आदमी नकली या फैक आईडी वाले भी हो सकते हैं , इसलिए कम से कम आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हो , उसके बात करने की जगह सुनिश्चित हो जाए कि जिस जगह के बारे में वो कह रहा है ,वो सही है . तो तस्सली से बातचीत की जा सकती है  ,   
इसके लिए यहाँ आप लोगो के सामने एक ट्रिक प्रस्तुत की जा रही है जो की काफी हेल्प फुल रहेगी

अत: 
समज़ते हैं कि कैसे व्यक्ति कि चैट करने कि  सही जगह  पता लगाएं (How To Track) और (Trace The Location) of any person on the वेब,फेसबुक एंड व्हाट्सप्प' 

यहाँ दो मेथड बताये जा रहे हैं 
आपकी सुबिधा के अनुसार, आप इसका उपयोग कर सकते हैं याद रहे जो जितना कठिनता से रिजल्ट देगा वह उतना ही सटीक होगा . 

आप दोनों मेथड को पढ़िए समजिये और जानिए आपसे चैट करने वाले की सही जगह क्या है

#1 Method: Tracing IP Address Of Person On Facebook Chat Using Command Prompt

# कमांड प्रांप्ट से फेसबुक से  चैट करने वाले व्यक्ति का आई. पी.  एड्रेस ट्रेस करना
सबसे पहले आपको चैट करते समय बैक ग्राउंड में चलने वाले दूसरे अप्प और प्रोसेस को बिलकुल बंद करना पड़ेगा
अब आपके  की बोर्ड के  विंडोज + र  प्रेस को प्रेस कीजिये 

CMD Prompt With netstat -an Command

अब CMD टाइप कीजिये और एंटर की प्रेस दबाइए
अब आपको जो कमांड  प्रांप्ट दिखा है वह 'netstat -an ' टाइप कर एंटर कीजिये
अब आप दिखाई देने वाले IP address को नोट कर लीजिये

अब आपको IP Address के सहारे चैट कर रहे व्यक्ति की  एक्चुअल (वास्तविक) लोकेशन (जगह) पता लग जायगी इसके लिए  आप इस वेब साइट Click Here For IP Trace 
   

 Method 2  : Creating Tracking Link To Track Location Of Any Person:

दूसरा मेथड  : इसमे आपको एक Tracking Link व्यक्ति की चैटिंग लोकेशन का पता लगाने के लिए किया जायेगा , इसे आप संदेहास्पद व्यक्ति को भेजना होगा जो उस व्यक्ति की लोकेशन को रिकॉर्ड कर लेगा जब आप उसे ये लिंक भेजेंगे

कृपया निचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण करें


सबसे पहले एक फ्री (FREE होस्टिंग  अकाउंट किसी भी एक साइट्स  से अकाउंट बना लीजिये बना लीजिये  :- होस्टगेटर,Hostgato.com  ,My3gb.com , 000webhost.com ) 

अब आपने अकाउंट में लोगिन कीजिये और फिर फाइल मैनेजर में जाइये ,
अब  Tracking Zip  नमक File. को डाउनलोड कर लीजिये
Now extract the file and you will see three files in the extract folder.
इसे अनज़िप करने पर फोल्डर में  आपको तीन फाइल्स दिखाई देगी

Now upload all three files in the root (public_html) folder of file manager of your hosting account.
अब ये तीनो फाइल आपके होस्टिंग अकाउंट के root ((public_html) में जो आपके अकाउंट के फाइल मैनेजर में होगा में अपलोड कर दीजिये
अब ये लिंक आप उस व्यक्ति को भेज दीजिये जिससे आप इंटरनेट पर चैट कर रहे हैं , जिसे आप ट्रैक करना चाहते हों (यह लिंक इस तरह से Techhacks.my3gb.com वगैरह)
Now send you hosting link to the suspect that you want to track(your link will be like Techhacks.my3gb.com etc).
जैसे ही वह वह इसे ओपन करेगा .
ये सारी डिटेल आपकी लोग.टेक्स्ट(log.txt) फाइल जो आपके होस्टिंग अकाउंट के रुट फोल्डर में होगी

Now tracking details will get saved in the log.txt file of your root folder, which you should keep on checking that file to get the details. 


आशा है आपको यह ट्रिक पसंद आई होगी,तो प्लीज आप इसे शेयर करें 




धन्यवाद    

No comments: