Acharya Chanakya आचार्य चाणक्य एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपनी विद्वत्ता और क्षमताओं के बल पर भारतीय इतिहास की धारा को बदल दिया। मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चाणक्य कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में भी विश्वविख्यात हुए..
इस पृथ्वी पर किसी भी स्त्री या पुरुष को समोहित करना बहुत ही कठिन कार्य रहा है , इसके लिए सभी निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं ,सभी चाहते हैं की सभी उसका सम्मान करे , उसकी कही हुई बातों का पालन करे , उसकी तरफ आकर्षित हों ( लेख "किसी व्यक्ति को कैसे प्रभावित करें" पढने के लिए क्लिक करे ),अपनी बुद्धि और चातुर्य भरी टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं , एक महान भारतीय शिक्षक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता और शाही सलाहकार आचार्य चाणक्य इन महान शिक्षक ने आसपास के लोगों को सम्मोहित करने और इनका हृदय जीतने के लिए कुछ तरीके और सुझावों बताए है यह सब उन्होंने अपने नीति शाश्त्र में लिखा है
It was said by Acharya Chanakya that,
महान शिक्षक श्री आचार्य चाणक्य ने कहा था कि
लुब्धमर्थेन गृह्णीयात् स्तब्धमंजलिकर्मणा।
मूर्खं छन्दानुवृत्त्या च यथार्थत्वेन पण्डितम्।।
अर्थात
प्रत्येक स्त्री - पुरुष, को बुद्धिमानी से कुछ आसान तरीकों और इशारों से सम्मोहित और उसके मन पर विजय प्राप्त कि सकती है हम एक ऐसे समाज में रहते हैं, जहाँ विभिन्न पृष्ठभूमि के रहने वाले लोग हैं उन्हे मूर्ख, बुद्धिमान, अमीर गरीब, अभिमानी में वर्गीकृत किया जा सकता है
मुर्ख स्त्री पुरुषो को कैसे सम्मोहित करें ?How to Hypnotize Foolish Man/ Women
चाणक्य कहते हैं कि अभिमानी (Arrogant)और घमंडी को आदर और शांत तरीके से प्राथन करने पर लुभाया जा सकता है , ठीक उसी प्रकार से जैसे किसी लालची व्यकति को कुछ मुद्राएं देकर इच्छा अनुसार कार्य करवाया जा सकता है
मुर्ख को वश में करने के लिए पहले उसके दिए गए सारे निर्देशों का पालन आँख मूँद कर करना चाइये
और खूब प्रशंसा करनी चाहिए जब तक कि हम उसका विश्वास नहीं जीत ले व् पूर्णतय उसका मन न जीत लें , उसके बाद उसे हम अपने इशारों पर नृत्य करावा सकतें हैं
अहंकारी स्त्री पुरुषो को कैसे सम्मोहित करें ?
आचार्य चाणक्य कहते हैं , विनम्रता , अहंकारी स्त्री या पुरुष को वश में करने ,उनका दिल जीतने कि सिर्फ एक मात्र कुंजी है , जैसे लालची को धन से जबकि मूर्खों को सत्य बोलने से पहले ,उनके निदेशों का पालन करके
बुद्धिमान स्त्री पुरुषो को कैसे सम्मोहित करें ?
बुद्धिमान स्त्री पुरुषो को कैसे सम्मोहित करें ?
यदि आप किसी बुद्धिमान को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहतें है तो आपको उनके सामने सदेव सत्य बोलना चाइये केवल सत्य ,समझदारी पूर्ण सलाह
आचार्य चाणक्य के 17 अमर वाक्य ,शेयर करें , सीखें और सीखयें |
1. दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है।
2.हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह कड़वा सच है।
3. अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो।छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार
दो।सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो।आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"
4. दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।
5. किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए।सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।
6. अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न हो
पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।
7. कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो...मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा?
8. भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।
9. काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।
10. सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"
11. ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।
12. व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।
13.ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ, वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे। समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।
14. अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।
15.शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है। शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही कमजोर ह.
16. मुश्किल परिस्थितियों में पर्याप्त धैर्य रखें और बुद्धिमानी से समस्या का हल खोजा जाना चाहिए
जिससे बेहतर परिणाम और समस्या का हल प्राप्त होगा
17 .लालच :- मानसिक रोग और शारीरिक रोग एक जैसे नहीं है , शारारिक रोगों का इलाज दवाइया जड़ी बूटी प्राकृतिक तरीकों से समाधान संभव है . लेकिन मानसिक विकारों का नहीं , लालच एक मानसिक विकार है जो जीवन को व्यापक रूप से बर्बाद कर देता है , लालच लाइलाज है
आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! अपनी प्रतिक्रियाएँ हमें बेझिझक दें !!
No comments:
Post a Comment